हिरण को मार केरोसिन डाल लगाई आग, करंट की चपेट में आने से तीन भालुओं की मौत, रिहायशी इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग, अलर्ट जारी

Deer killed and set on fire by pouring kerosene three bears died due to electrocution leopard seen again in residential area people in panic alert issued

हिरण को मार केरोसिन डाल लगाई आग, करंट की चपेट में आने से तीन भालुओं की मौत, रिहायशी इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग, अलर्ट जारी

जंगल में हिरण को मारा, केरोसीन से जला डाला, खबर के 24 घंटे बाद पहुंचा वन अमला, अब शव पोस्टमॉर्टम लायक भी नहीं

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तीर लगने से मृत हिरण तक पहुंचने में पांडुका रेंज के अफसरों को 24 घंटे लग गए. जब ​​तक अफसर पहुंचे. तब तक कुत्ते हिरण का मांस खा चुके थे. शव पोस्टमार्टम के लायक नहीं था. वन अमले ने आनन-फानन में पंचनामा कराया और शव का मौके पर ही अंतिम संस्कार कर दिया.
एक बार फिर वन परिक्षेत्र पांडुका में जंगली जानवर हिरण का शिकार बन गया. मालूम हो कि सोमवार की सुबह पशुपालकों ने मिडिया पांडुका वन परिक्षेत्र के विरोदर गांव पहुंच मार्ग से महज 100 मीटर दूर हिरण का शव देखने की खबर दी.
खबर मिलते ही मिडिया की टीम मौके पर पहुंची. जहां झाड़ियों में हिरण का शव देखा गया. जिस पर तीर लगा हुआ था और कुछ लोग उसे घटनास्थल पर जलाने का प्रयास कर रहे थे. मिडिया की टीम को आता देख वे लोग केरोसिन का डिब्बा मौके पर छोड़कर भाग गए.
जब ये खबर पांडुका वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष चौहान को दी गई. उन्होंने कहा कि तत्काल मौके पर टीम भेजी जाएगी. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने हिरण के शव को वैसे ही छोड़ दिया. मंगलवार की सुबह एक बार फिर ग्रामीणों ने खबर दी कि हिरण का शव क्षत-विक्षत हालत में मौके पर पड़ा है.
मंगलवार सुबह 11 बजे जब वन विभाग के अधिकारी पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक हिरण के शरीर के आधे से ज्यादा जिस्म के हिस्से कुत्ते खा चुके थे. उसकी हड्डियां आसपास के जंगल में बिखरी पड़ी थीं.
पशु चिकित्सा अधिकारी के पी शर्मा ने बताया कि शव की हालत पोस्टमार्टम के लायक नहीं है. शरीर से आधे से ज्यादा अंग गायब हैं. शरीर में तीर घुसा हुआ था. जिसे वन कर्मचारियों को सौंप दिया गया है. हिरण के शरीर के आधे से ज्यादा हिस्से को कुत्ते खा चुके थे.
मंगलवार सुबह 11 बजे जब वन विभाग के अधिकारी पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक हिरण के शरीर के आधे से ज्यादा अंग कुत्ते खा चुके थे. उसकी हड्डियां आसपास के जंगल में बिखरी पड़ी थी.
पशु चिकित्सा अधिकारी के पी शर्मा ने बताया कि शव की हालत पोस्टमार्टम के लायक नहीं है. शरीर के आधे से ज्यादा अंग गायब हैं. शरीर में तीर घुसा हुआ था. शव को वन अमले को सौंप दिया गया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि वन्य जीव मरते रहते हैं. यह सामान्य बात है.
डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है. हिरण के शव को क्षत-विक्षत करने से पहले और बाद के फोटो भेजें. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

करंट की चपेट में आने से तीन भालुओं की मौत

कांकेर : कांकेर से दुखद खबर सामने आई है. जहां नरहरपुर वन परिक्षेत्र के देवी नवागांव में करंट की चपेट में आने से तीन भालुओं की मौत हो गई है. मरने वालों में एक मादा भालू और उसके दो शावक शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक खेत में बिछाए गए करंट के तार की वजह से ये हादसा हुआ. मामले की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी गई है.

देर रात रिहायशी इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी,अलर्ट जारी

गरियाबंद : गरियाबंद जिला मुख्यालय के अंदर रहवासी क्षेत्र में पिछले दो महीने से लगातार दिखा रहा तेंदुआ के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है. वही इस समय चल रहे नौरात्र पर्व के चलते देर तक लोग माता के दर्शन को लेकर घूमते दिख रहे है. साथ ही नगर के पेट्रोल पंप, जेल कालोनी, साई मंदिर, पैरी नगर और ग्राम मजरकट्टा की तरफ वन विभाग की टीम लगातार गस्त कर लोगो को सतर्क रहने की अपील कर रही है.
इसी बीच मंगलवार और बुधवार के देर रात एक बजे पैरी नगर के फिल्टर प्लांट के पीछे पहाड़ के ऊपर एक तेंदुआ को बैठे देखा गया. इसकी जानकारी आग की तरह नगर में फैल गई और नगर के कुछ लोग तेंदुआ देखने की इच्छा से फिल्टर प्लांट के पास टॉर्च लेकर पहुंच गए और तेंदुआ को देखने लगे. गौरतलब है की पिछले कई महीने से तेंदुआ इस क्षेत्र में लगातार दिख रहा है. आस पास के लोगो को ये भी कहना है तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ इसी पहाड़ी के आस पास अपना आशियाना बनाये हुए है. लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि तेंदुआ अकेले है या उसके दो शावक भी हैं. अभी तक इलाके में कोई भी जनहानि नही हुई है. फिर भी वन विभाग की टीम लगातार अपनी ड्यूटी कर लोगो की सुरक्षा में लगे हुए हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb