दुर्गा विसर्जन के दौरान प्रतिमा विसर्जित करने तालाब में कूदा युवक, डूबने से पंकज साहू की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, परिवार में पसरा मातम
During Durga Visarjan a young man jumped into the pond to immerse the idol Pankaj Sahu died due to drowning police engaged in investigation mourning spread in the family
रायपुर/गोबरा नवापारा : रायपुर जिले के गोबरा नवापारा में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक युवक प्रतिमा विसर्जित करने तालाब में कूदा था. लेकिन इसके बाद वह पानी से बाहर नहीं आया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पानी में उतरकर युवक को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. यह मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पंकज साहू पिता पवन साहू उम्र 23 साल निवासी गोबरा नवापारा के गोंडपारा, मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रतिमा विसर्जित करने शीतला तालाब में कूदा. लेकिन इसके बाद जब वह पानी से बाहर नहीं आया. तो आसपास मौजूद लोगों ने पानी में उतरकर युवक को बाहर निकाला. युवक को पानी से बाहर निकलने के बाद लोग फौरन उसे इलाज के लिए गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सोमवार सुबह लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा. घटना के बाद युवक के परिवार में मातम पसर गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



