इनोवा-टैंकर की टक्कर से हादसे की भेंट चढ़ी चार जिंदगियां, ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत, बच्ची की वाहन की चपेट में आने से गई जान

Four lives lost in Innova tanker collision Scooty rider dies after being hit by truck girl dies after being hit by vehicle

इनोवा-टैंकर की टक्कर से हादसे की भेंट चढ़ी चार जिंदगियां, ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत, बच्ची की वाहन की चपेट में आने से गई जान

बच्ची की ट्रक की चपेट में आने से मौत

महासमुंद/बागबाहरा : फुलवारी चौक, बागबाहरा मेन रोड NH 353 चंद्राकर किराना एण्ड जनरल स्टोर्स के सामने रोड क्रॉस कर रही बच्ची की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ग्राम फुलवारी निवासी सुबोध प्रसाद गुप्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 24 अक्टूबर 2024 को उसकी भतीजी कु. दीक्षा गुप्ता घर से रोड क्रॉस कर सामान लेने चन्द्राकर किराना एण्ड जनरल स्टोर्स जा रही थी. उसी समय बागबाहरा की ओर से उड़िसा की ओर जा रही ट्रक नम्बर CG04 MC 7433 के चालक के द्वारा अपने ट्रक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर रोड क्रॉस कर रही कु. दीक्षा गुप्ता को सामने से ठोकर मार दी और अपने ट्रक को घटना स्थल में छोड़कर बागबाहरा की तरफ भाग गया. 
इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए सीएचसी बागबाहरा ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस  मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध कायम कर मामला जांच में लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

नगरी : बोरई मार्ग मे एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मारकर बीस फीट तक घसीटता रहा. जिससे बाईक सवार व्यक्ति का मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणो मे भारी आक्रोश देखा गया.
बता दें कि केशकाल घाट मे सडक मरम्मत का काम चल रहा है इसके मद्देनजर घाटी का रास्ता बंद कर दिया है. जिसके चलते भारी वाहनो का दबाव बोरई नगरी मार्ग पर बढ गया है. इसके कारण हादसे भी हो रहे हैं. भारी वाहनो का दबाव नगरी मार्ग पर बढ़ने लगा है. इस वजह से हादसे होने के साथ ही सड़क पर जाम लग रहा है. बाईक और कार चालकों की समस्या बढ़ गई है. 
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बोरई की तरफ से एक ट्रक गिट्टी पत्थर भर कर धमतरी की तरफ जा रही थी. वहीं नगरी की तरफ से बाइक चालक बोरई की तरफ जा रहा था. बाईक सवार ट्रक को साईड लेते वक्त सामने की तरफ से आ रही ट्रक बाईक चालक को अपने चपेट में ले लिया. बाइक चालक ट्रक के अंदर फंसा रहा जो करीब बीस फीट घसीटते हुए जंगल के अंदर घुस गया. इस घटना से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. खबर पर बोराई पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिये भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत

महासमुंद : महासमुंद में रायपुर रोड पर साराडीह मोड के पास ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत हो गई. मर्ग जांच के बाद पुलिस ने 24 अक्टूबर को मामला दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक अविनाश कुमार गुप्ता पिता श्रीराम कुमार गुप्ता उम्र 37 साल निवासी वार्ड नम्बर 16 पुराना रावण भाठा महासमुंद 4 जून 2024 को रात करीब 7:30 बजे अपने घर से एक्टिवा स्कूटी नम्बर CG06 HA 0137 से बेलसोंडा पावर प्लांट जाने के लिए निकला था. रात करीब 7:45 बजे साराडीह मोड के आगे पहुंचा था.
उसी समय रायपुर तरफ से आ रही ट्रक नम्बर CG04 PF 9808 का चालक अपने वाहन को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाकर अविनाश गुप्ता को सामने से ठोकर मार दिया. हादसे में अविनाश गुप्ता के पेट के पास गंभीर चोट आई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान अस्पताली मेमो, चश्मदीद गवाह से पुछताछ के बाद वाहन ट्रक नम्बर CG04 PF 9808 के चालक के खिलाफ धारा 304ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

इनोवा-टैंकर की टक्कर से हादसे की भेंट चढ़ी चार जिंदगियां

 नागदा : उज्जैन के पास नागदा में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में इंदौर के सात लोग शामिल थे. जो अजमेर से लौट रहे थे. जावरा-नागदा मार्ग पर इनकी इनोवा एक तेज रफ्तार टैंकर से जा टकराई. जिससे इनोवा के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb