गरियाबंद में जहरीले सांप के डसने से चारपाई पर सो रही मां-बेटी की मौत, एक साथ दो अर्थी उठने से पूरे गांव में पसरा मातम

Mother and daughter sleeping on the cot died due to poisonous snake bite in Gariaband mourning spread in the entire village due to two biers being lifted simultaneously

गरियाबंद में जहरीले सांप के डसने से चारपाई पर सो रही मां-बेटी की मौत, एक साथ दो अर्थी उठने से पूरे गांव में पसरा मातम

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जहरीले सांप के काटने से मां-बेटी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीते रात घर में सो रही मां-बेटी को जहरीले सांप ने डसा है. मौत के बाद से परिवार में मातम पसर गया. घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा ग्राम की है.
मिली जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त की रात खाना खाने के बाद कृष्णा साहू अपनी पत्नी लता साहू और चारों बच्चे तीन लड़की और एक लड़के के साथ देर रात अलग-अलग चारपाई में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात उसकी पत्नी लता साहू और बड़ी लड़की इस्वर्या साहू को जहरीले सांप ने काट दिया.
सुबह पति उठा तो देखा कि उसकी पत्नी और बेटी लेटी ही है. काफी आवाज देने के बाद भी जब दोनों नहीं उठे तो दोनों को तड़के सुबह फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया.
लेकिन हालत नाजुक होते देख प्राथमिक उपचार कर चिकित्सा विशेषज्ञों ने महासमुंद रेफर किया. रास्ते में ही मां लता साहू ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दरमियान इस्वर्या साहू उम्र 13 साल की भी जान चली गई.
इस दर्दनाक घटना में ग्राम में सन्नाटा और मातम का माहौल है. वहीं कक्षा 9वीं की छात्रा इस्वर्या की मौत की खबर लगते ही स्कूल में शोक का माहौल बना रहा.
घटना के बाद ग्रामीण उनके तीनों बच्चों वंदना साहू उम्र 8 साल, खुशी साहू उम्र 5 साल और नौनिहाल बालक भुनेश्वर 3 साल को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb