राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक छेड़खानी का आरोपी टीचर सस्पेंड, प्रधानाध्यापक संतोष साहू महिला से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

Teacher accused of molestation awarded by the Governor suspended Head Master Santosh Sahu arrested on charges of molesting a woman

राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक छेड़खानी का आरोपी टीचर सस्पेंड, प्रधानाध्यापक संतोष साहू महिला से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

गरियाबंद : छेड़छाड़ के आरोप में राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शिक्षक प्राथमिक शाला देवरी के प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है. बता दे कि शिक्षक अपनी शिक्षकीय गरिमा के विपरीत पूर्व में भी छेड़छाड़ में शामिल रह चुके हैं. वर्तमान मामला राजिम थाना क्षेत्र का है.
वहीं उक्त पुलिस में मामला दर्ज होते ही जेल में निरुद्ध रहने की वजह से आरोपी प्रधानपाठक संतोष कुमार साहू को जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने निलंबित कर दिया है.
राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम लफंदी निवासी एक महिला ने प्राथमिक शाला देवरी के प्रधान पाठक संतोष कुमार साहू के खिलाफ छेड़छाड़ का जुर्म दर्ज करवाया था. जिस पर राजिम पुलिस ने उक्त शिक्षक के खिलाफ धारा 74, 126, 2, 351, 3 के तहत जुर्म दर्ज किया था. आरोपी शिक्षक को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. आरोपी शिक्षक शुरु से ही ऐसे मामलों को लेकर बदनाम रहा है. ऐसे ही एक मामले में ग्राम बेलटुकरी में पहले भी ग्रामीणों ने उन्हें बैठक कर दंडित किया था.
इसके अलावा इन्ही कृत्यों के कारण शिक्षक को बीआरसीसी फिंगेश्वर में अटैच कर दिया गया था. शिक्षक की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ. बता दे कि शिक्षक पूर्व में राज्यपाल से पुरस्कृत हो चुका है. अब राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आवेदन लगाया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb