दशहरा की पहले आधी रात 40 फीट रावण के पुतले को किया आग के हवाले, सरकारी गाड़ी में भी लगाई आग. हिरासत में आरोपी
Before Dussehra at midnight a 40 feet effigy of Ravana was set on fire a government vehicle was also set on fire accused in custody
धमतरी : धमतरी जिले की भखारानगर पंचायत भखारा में दशहरा के मौके पर रावण दहन की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच अज्ञात तत्वों ने आधी रात में 40 फीट रावण को आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी शिकायत थाने में कर दी गई है. पुलिस ने शंका के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
नगर वासियों की तरफ से थाना भखारा में दिए आवेदन में बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नगर पंचायत भखारा के रामलीला मैदान में नगर वासियों के सहयोग से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके लिए करीब 40 फुट का पुतला बनाया गया था. नगर पंचायत के शासकीय वाहन लिपटर क्रेन जिसका प्रयोग रावण पुतला बनाने में किया जा रहा था. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में रावण पुतला को आग के हवाले कर दिया. जिससे सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
रामगोपाल देवांगन ने चर्चा के दौरान बताया कि पहले लाइट बंद किया गया. इसके बाद पुतला को जलाया गया है. रात करीब 12 बजे तक पूरी तैयारी कर सभी अपने घर चले गए थे. चारों तरफ लाइट जल रही थी. इसकी शिकायत कर दी गई है. शाम को रावण दहन के लिए नया पुतला तैयार किया जा रहा है.
इस बारे में नगर पंचायत के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें सुबह-सुबह खबर दी गई थी किसी अज्ञात में रावण के पुतले को आग लगा दिया. जिससे वहां पर लिफ्ट क्रेन की टोकरी भी जल गई है. यह कार्यक्रम नगर वासियों के द्वारा बनाए गए विशेष समिति के द्वारा की जाती है. नया पुतला का निर्माण किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक नगर के ही एक युवक द्वारा पुतला को जलाने की जानकारी सार्वजनिक हो रही है. लेकिन फिलहाल यह साफ़ नहीं है. पुलिस ने शंका के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



