पत्नी से करता था छेड़छाड़, दंपत्ति ने मिलकर रची साजिश, रायपुर में देर रात युवक को लेबर क्वार्टर में बुलाया, फिर पीट-पीटकर मार डाला, पति-पत्नी गिरफ्तार
He used to molest his wife the couple hatched a conspiracy together called the young man to the labor quarter late at night in Raipur then beat him to death husband and wife arrested
रायपुर : राजधानी के धरसींवा थाना क्षेत्र मे एक हत्या का मामला सामने आया है. एक युवक को पति-पत्नी ने मिलकर तब तक मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. युवक आरोपी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था. पति-पत्नी ने युवक को बातचीत के बहाने एक जगह पर बुलाया. फिर लोहे के पाइप से युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली. इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. यह मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मामला रायपुर जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र में सिलतरा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मानिक राम मरावी और उसकी पत्नी आशा बाई मरावी के पड़ोस में लक्ष्मण नाम का युवक रहता था. ये सभी सिलतरा के पास धनेली स्थित एक क्रेशर मील में काम करते थे. लक्ष्मण मानिक राम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता है.
पत्नी ने युवक लक्ष्मण को बातचीत के बहाने लेबर क्वार्टर में बुलाया. लक्ष्मण शुक्रवार की रात करीब 12 बजे क्वार्टर में पहुंचा. वहां पर पति-पत्नी के साथ उसकी बहसबाजी हुई. फिर गलत व्यवहार को लेकर मानिक राम ने उस पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया. इस मारपीट में उसकी पल्ली ने भी साथ दिया. आरोपियों में इस कदर खून सवार था कि उन्होंने लक्ष्मण पर लोहे के पाइप से मारा तो वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.
उसके बाद भी आरोपियों ने लोहे के पाइप से उसका सिर फोड दिया फिर उसके शरीर में दर्जनों बार वार कर हडियां तोड़ दी. लक्ष्मण बुरी तरह लहूलुहान हो गया, फिर उसकी मौके पर ही मौत हो गई
इस हत्या के दौरान आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति की हिम्मत नहीं हुई कि वह बीच बचाव कर सके. पुलिस को इस पूरे कांड की खबर मिली. धरसीवा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु की. कत्ल की वजह युवक द्वारा आरोपी की पली से की गई छेड़छाड़ बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति मानिक राम मरावी और उसकी पल्नी आशा बाई मरावी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



