सीएम साय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, हर विधानसभा में निकलेगी तिरंगा यात्रा, बुनकरों की मजदूरी 20% बढ़ी

CM Sai Hemchand Yadav participated in the convocation of the university Tiranga Yatra will be taken out in every assembly weavers wages increased by 20

सीएम साय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, हर विधानसभा में निकलेगी तिरंगा यात्रा, बुनकरों की मजदूरी 20% बढ़ी

साय कैबिनेट की बैठक में टायगर रिजर्व के क्षेत्रफल बढ़ाने, गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व गठित करने का हुआ फैसला

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व गठित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों में स्थित गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान तथा तमोर पिंगला अभ्यारण्य के क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए 2829.387 वर्ग कि.मी. क्षेत्रफल में गुरुघासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व अधिसूचित करने का फैसला लिया गया है. इसके गठन की आगे की कार्यवाही के लिए वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को अधिकृत किया गया है.
टायगर रिजर्व के गठन से राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा साथ ही कोर और बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाईड, पर्यटक वाहन, रिसार्ट संचालन के साथ ही कई तरह के रोजगार सृजित होंगे.
टायगर रिजर्व में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टायगर ऑथोरिटी से अतिरिक्त बजट प्राप्त होगा. जिससे क्षेत्र के गांवों में आजीविका विकास के नए-नए कार्य किए जा सकेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

हर विधानसभा में निकलेगी तिरंगा यात्रा

रायपुर : प्रदेश भाजपा की बैठक में मंगलवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता, बिहार प्रदेश भाजपा के मंत्री और हर घर तिरंगा अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी गुरुप्रकाश पासवान की उपस्थिति में तय किया गया है कि भाजपा हर विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालेगी.
इसमें प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. कहां की यात्रा में कौन रहेंगे, इसको लेकर अभी फैसला नहीं किया गया. यात्रा के एक-दो दिन पहले पूरी सूची तैयारी होगी. इसी के साथ हर घर तिरंगा अभियान में भाजपा ने फैसला किया कि हर बूथ में 50 तिरंगे लगाए जाएंगे. ऐसे में प्रदेश के करीब 25 हजार बूथों में 12 लाख से ज्यादा तिरंगे लगेंगे.
बैठक में पासवान ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस अभियान को एक वृहद रुप देना है. 11, 12 और 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान को पूरी ताकत के साथ कामयाब बनाना है. इस अभियान का नेतृत्व युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा और यह अभियान सभी विधानसभा में होगा. पासवान ने कहा, 12, 13, एवं 14 अगस्त को प्रदेश के सभी स्मारक सहित स्मारक युद्ध स्मारक एवं शहीद प्रतिमाओं में स्वच्छता अभियान चलाकर माल्यार्पण का कार्यक्रम भी करना है.
इस बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा, आभार रामजी भारती ने किया. बैठक में प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा, अजय चंद्राकर, गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर, राजेश मूणत, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, संपत अग्रवाल, मोतीलाल साहू, रिकेश सेन, इंद्र साहू, सुशांत शुक्ला, रोहित साहू, शिवरतन शर्मा, सरला कोसरिया, लक्ष्मी वर्मा, केदार गुप्ता, नलीनेश ठोकने, देवलाल ठाकुर, किरण उसेंडी,अवधेश चंदेल सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व संयोजक, हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा समिति और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समिति के पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बुनकरों की मजदूरी में 20 फीसदी की बढ़ोतरी

रायपुर : भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आयोजित बुनकर संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय , वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन बतौर मुख् अतिथि के रुप में शामिल हुए.
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुनकरों की बुनाई मजदूरी में 20 फीसदी की वृद्धि की गई. जो आज से प्रभावशील हो गई. इससे बुनाई कार्य के रोजगार मे लगे 60 हजार से ज्यादा बुनकर परिवार को सीधे तौर पर फायदा होगा.
साव ने कहा कि ईमानदार और मेहनती देवांगन समाज आज तेज गति से हर क्षेत्र में अग्रसर है. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन  पवन साय ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में भाजपा के बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, रामगोपाल देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन, कमल देवांगन, पदमा देवांगन, प्रदीप देवांगन, महेश देवांगन समेत बड़ी तादाद में बुनकर प्रकोष्ठ के पदाधिकरी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका औऱ  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ. बी.आई.टी. के सभागार  में आयोजित दीक्षात समारोह में 68 विद्यार्थियों को शोध उपाधि और 48 विद्यार्थियों को कई कक्षाओ में प्रावीण्य सूची में प्रथम आने पर स्वर्ण मंडित पदक प्रदान किया गया.
इस मौके पर विधायक ललित चन्द्राकर, गजेन्द्र यादव व रिकेश सेन, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली के सचिव शिक्षाविद डॉ. अतुल कोठारी, संभागायुक्त एस. एन. राठौर, आईजी आरजी गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ के दूसरे दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनने के लिए आप सभी के बीच आना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. पीएचडी प्राप्त करने वाले सभी शोधार्थियों और अपनी-अपनी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देता हूं.
राज्यपाल डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू कर रही है. एनईपी 2020 शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर देता है. इसका मकसद छात्रों को उद्यमिता के लिए तैयार करना है और उन्हें ’नौकरी चाहने वाले’ बनने के बजाय ’नौकरी निर्माता’ बनाना है. आप सभी अपने जीवन के नये क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. लगातार अधिक ज्ञान हासिल करने की कोशिश करें और साथ ही अपने सॉफ्ट स्किल्स को विकसित करने और एक अच्छा इंसान बनने के अलावा क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान से खुद को अपडेट और लैस करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमश्री योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में पहले चरण में 193 प्राथमिक स्तर के स्कूल और 18 उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूल को विकसित किया जा रहा है. पीएमश्री योजना के तहत तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 52 स्कूल स्वीकृत हुए हैं. पीएम-उषा योजना के जरिए प्रदान की गई 15 करोड़ रुपये की राशि से दुर्ग स्थित पोटियाकला में विश्वविद्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही विश्वविद्यालय अपने नये भवन में संचालित होने लगेगा. प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के हित में कई कदम उठा रही है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त सहायक प्राध्यापकों के पद भरे जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्ग के साइंस कॉलेज परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य अधूरा है, इस संबंध में संबंधितों को इसे पूरा कराने निर्देशित किया गया है. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 158 महाविद्यालयों में से एक दुर्ग साइंस कॉलेज को नैक बंगलुरु द्वारा ’ए प्लस’ ग्रेड मिला है. 4 अन्य निजी महाविद्यालयों को ’ए’ ग्रेड मिला है. इस विश्वविद्यालय के अधीन 9 महाविद्यालयों को ’बी डबल प्लस ग्रेड हासिल हुआ है. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में करीब एक हजार से ज्यादा पीएचडी के लिए शोधार्थी पंजीकृत हैं. जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है.
साय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए शासकीय सेवा के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 5 साल की छूट की अवधि को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया है. युवाओं को इसका लाभ वर्ष 2028 तक मिलेगा.
मुख्यमंत्री साय ने विश्वविद्यालय के कुलपति की मांग पर विश्वविद्यालय में यूटीडी और निर्माणाधीन भवन में ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की. समारोह में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली के सचिव शिक्षाविद डॉ. अतुल कोठारी ने दीक्षांत भाषण दिया. कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सम्मानित विद्यार्थियों को दीक्षा शपथ दिलाई.
इस मौके पर सम्भाग आयुक्त एस. एन. राठौर, आईजी आर. जी. गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेंद्र शुक्ला, भूपेन्द्र कुलदीप कुलसचिव हेमचंद विश्वविद्यालय, अरुण अरोरा समेत जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के अधिकारी, विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थी और प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले सभी छात्र छात्राएं और उनके अभिभावक, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

8 अगस्त गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में होगा जनदर्शन का आयोजन

रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में होने वाला साप्ताहिक जनदर्शन का कार्यक्रम इस गुरुवार 8 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जनदर्शन में आम जनता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रुबरु होकर अपने आवेदन/ समस्या रख सकेंगे और समाधान हासिल कर सकेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नगरीय निकायों के अध्यक्ष का वित्तीय पॉवर खत्म, सीएमओ को मिला वित्तीय अधिकार, अब चेक पर अध्यक्ष के नही होंगे दस्तखत

रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन ने नगरीय निकायों में आने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष के चेक पॉवर यानी वित्तीय अधिकार खत्म कर यह अधिकार सीएमओ को प्रदान कर दिया है.
राजपत्र में प्रकाशित हुआ इस संशोधन के बाद नगर पालिका और नगर पालिका के चुने हुए अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार अब नही रहेंगे. राजपत्र में प्रकाशन होने के बाद वित्तीय पॉवर अब सीएमओ को दे दिया गया है. भुगतान किया गया नस्ती और भुगतान की जानकारी 3 दिन के भीतर अध्यक्ष को सूचनार्थ भेजा जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb