दहेज की लालच में अपनी बहू को खुदकुशी करने के लिए किया मजबूर, कबीरधाम की पुलिस ने पति सास- ससुर ननद-नंदोई को किया गिरफ्तार

Greed for dowry forced her daughter-in-law to commit suicide Kabirdham police arrested her husband mother-in-law father-in-law sister-in-law and sister-in-law

दहेज की लालच में अपनी बहू को खुदकुशी करने के लिए किया मजबूर, कबीरधाम की पुलिस ने पति सास- ससुर ननद-नंदोई को किया गिरफ्तार

कबीरधाम : मृतिका श्रीमती अंजू दिवाकर पति विश्राम दिवाकर उम्र 23 साल साकिन मगरदा थाना कवर्धा 24 जुलाई 2024 के दरमियानी रात अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था.
मर्ग जांच दौरान मृतिका के परिजन दुसरे सबूतों से यह पता चला कि मृतिका अंजू दिवाकर की शादी दो साल पहले सन् 2022 के जुलाई महीने में विश्राम दिवाकर निवासी मगरदा के साथ सामाजिक रिती-रिवाज से हुई थी. शादी में मृतिका के परिजनो द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार मृतिका को फ्रीज, कुलर, आलमारी, शोफासेट, दीवान, पचहर का सामान आदि दिया गया था.
मृतिका की शादी के 4-5 महीने बाद से ही मृतिका के पति विश्राम दिवाकर अपने मायके से मोटर सायकल, सोना चांदी नहीं लाई हो कहकर मारपीट करता था. मृतिका की सास प्रेमी बाई, ससुर चंद्रीका प्रसाद द्वारा दहेज मे कोई ढंग का सामान नही लाई हो कहकर मृतिका को आए दिन ताना मारते थे. मृतिका की डेढ़सास आरती और उसका पति रमेश भी मगरदा में ही रहता था. उनके द्वारा पति विश्राम दिवाकर को मृतिका को मारने पीटने कहने पर मृतिका को रोज-रोज लड़ाई झगड़ा कर प्रताड़ित करता था.
मृतिका इस बारे में कई बार अपने माता-पिता और बहन को बताई थी. 24 जुलाई 2024 की रात में मृतिका अंजू दिवाकर अपने घर में संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर खुदकुशी करना पाए जाने से थाना कवर्धा मर्ग क्रमांक- 69/2024 धारा -194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया.
मृतिका नव विवाहिता होने की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.),अति.पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन पर जांच कर आरोपीगण -विश्राम दिवाकर, चंद्रिका प्रसाद दिवाकर, प्रेमी दिवाकर, आरती बघेल, रमेश बघेल के द्वारा लगातार दहेज को मांग कर मृतिका को प्रताड़ित करना पाए जाने से इन सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 511/2024 धारा 80,3(5) BNS दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. आरोपीगणों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही कर अदालत के सामने न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया.
गिरफ्तार आरोपीगण -
(01) विश्राम दिवाकर पिता चंद्रीका प्रसाद दिवाकर उम्र 29 साल साकिन मगरदा थाना कवर्धा
(02) चंद्रीका प्रसाद दिवाकर पिता स्व.हरीप्रसाद दिवाकर उम्र 53 साल साकिन मगरदा
(03) श्रीमति प्रेमीबाई दिवाकर पति चंद्रीका प्रसाद दिवाकर उम्र 50 साल साकिन मगरदा               
 (04) रमेश बघेल पिता टीकाराम बघेल उम्र 35 साल साकिन रुसे थाना पाण्डातराई  
(05) आरती बघेल पति रमेश बघेल उम्र 33 साल साकिन रुसे थाना पाण्डातराई 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb