परिवार गया रक्षा बंधन मनाने, आधी रात घुस गए चोर, पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर और कार बरामद

The family went to celebrate Raksha Bandhan thieves entered at midnight police arrested 2 interstate thieves gold and silver jewelery and car recovered

परिवार गया रक्षा बंधन मनाने, आधी रात घुस गए चोर, पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर और कार बरामद

राजनांदगांव : 18 अगस्त 2024 की रात प्रार्थी नेमकरण जंघेल पिता झल्लू, राम उम्र 42 साल निवासी वार्ड नंबर 3 पंडित दीनदयाल नगर चौकी चिखली जिला राजनांदगांव अपने नाईट ड्युटी के लिए पीटीएस राजनांदगांव गया हुआ था. प्रार्थी की परिजन भी राखी त्यौहार में बाहर गए हुए थे. 17-18 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात करीब 2 से 4 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर के दरवाजा में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर रखे वीवो कंपनी का मोबाइल कीमत 10500, एक होंडा कंपनी की BRIO IVJEC कार जिसका नंबर CG10 AD 2959 चाकलेटी रंग का कीमत करीब 250000/- रुपये, आलमारी में रखे सोने के जेवर एक नग सोने की अंगुठी कीमत 34000 रूपये, सोने की कान की बाली जोडी कीगत 35000 रुपये सोने की दो नग नाक की फुल्ली कीमत 5000 रुपये, चांदी के जेवर चांदी का दो नग सिक्का कीमत 25000 रुपये चांदी की बिछिया जोड़ी कीमत 500 रुपये एक नग चांदी का करधन कीमत 2000 रुपये और नगद रकम 5000 रुपये जुमला कीगत 3,46000/-रुपये को चोरी कर लिया.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस चौकी चिखली में अपराध क्रमांक 504/2024 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी और चोरी गये माल मशरुका के पता तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, ASP राहुल देव शर्मा के निर्देश और CSP पुष्पेद्र नायक के पर्यवेक्षण में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार और पुलिस चौकी प्रभारी उनि. नरेश बंजारे के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरुका के बारे में हर संभंव पतासाजी शुरु की गई.
इस मामले की जांच के दौरान घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों एवं मार्गो में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण करने पर घटना स्थल पर मोटर सायकल पल्सर 220 सीसी बिना नंबर की मिली. पता तलाश के मुखबीर से खबर मिली कि बागनदी के पास दो व्यक्तियो को चोरी की गई कार में देखि गई है. जो कार को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं.
इस खबर पर उपरोक्त गठित टीम द्वारा बाघनदी पहुंच कर मुखबीर के बताए मुताबिक आरोपी की पता तलाश कर 23 अगस्त 2024 को बागनदी के पास घेराबंदी कर आरोपी धर्मेन्द्र खोब्रागडे उर्फ धर्मा पित्ता प्रकाश खोब्रागडे उम्र 26 साल निवासी अष्टभुजा वार्ड थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र और अविनाश वाडके उर्फ अवि पिता मंगलदरा वाड़के उम्र 25 साल, चंद्रपुर अष्टभुजा वाडर् थाना रामनगर जिला चंद्रपुर, महाराष्ट से गवाहो के सामने बयान लिया गया.
जिन्होने घटना घटित करना कबुल किया और आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा ने एक भूरे रंग के बैग से एक नग सोने की अंगुठी, एक नग वीवों कंपनी मोबाइल और एक होंडा कंपनी की BRIO IVJEC कार चाकलेटी रंग की मय चाबी पेश करने पर गवाहों के सामने जप्त किया गया. और आरोपी अविनाश वाडके उर्फ अपि के द्वारा अपने पेंट के जेब से निकालकर पेश करने पर एक जोडी सोने की बाली और एक जोडी चांदी का बिछिया जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया.
आरोपियों द्वारा नगदी रकम 5000 रुपये को चोरी कर खर्च कर देना बताया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया. उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी चिखली प्रभारी उनि. नरेश बंजारे, उनि. मोहम्मद इब्राहीम खान, म.प्र.आर वंदना पटले, आर. मनोज जैन और सायबर सेल से सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्र0आर. अनित शुक्ला, आर. मनीष वर्मा, अविनाश झा, हरिश ठाकुर का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb