बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप, पर्चा फेंककर ली कत्ल की जिम्मेदारी, पर्चे में लिखा ये….।

Naxalites killed a villager in Bijapur accused him of being an informer took responsibility for the murder by throwing a pamphlet this was written in the pamphlet

बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप, पर्चा फेंककर ली कत्ल की जिम्मेदारी, पर्चे में लिखा ये….।

बीजापुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब नक्सल उन्मूलन पर बड़ी बैठक लेने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे तभी नक्सलियों ने एक और ग्रामीण की जान ले ली. बीजापुर में नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिरी करने का आरोप लगाकर गुरुवार को हत्या कर दी. घटना स्थल पर पर्चा फेंककर नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. आस-पास के क्षेत्रों में भय व्याप्त है.
दरअसल यह पूरी घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है. जहां के पुसनार गांव में रहने वाले लांचा पूनेम उम्र 60 साल पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने गुरुवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी घटना स्थल पर पर्चा फेंककर नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.
कत्ल के बाद एक पर्चा भी फेंका. जिसमें आरोप लगाया गया है कि ग्रामीण लांचा पूनेम को जनअदालत में बार-बार समझाया गया था. कि वह Police की मुखबिरी न करे. बावजूद इसके ग्रामीण ने लगातार Police को सूचनाएं दीं. जिसके चलते उसे मौत की सजा दी गई है.
वहीं बीते महीने कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रामीण देर रात शादी से लौटा था और नक्सली घात लगाए बैठे थे. वह जैसे ही घर पहुंचा वैसे ही नक्सलियों ने उसे गोली मार दी.बताया जा रहा है कि धनोरा थाना क्षेत्र के तिमरी गांव के ग्रामीण दिनेश कुमार मंडावी की हत्या नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कर दी. वह शादी से लौटा तभी रात में कुछ लोग आए और दिनेश कुमार मंडावी से सवाल जवाब करने लगे. इसी बीच अंधेरे में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद परिजन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की जांच जारी है और पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है. साथ ही अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb