फंदे से लटकी मिली महिला बस्तर-फाइटर की लाश, 5 साल पहले हुई भर्ती, पिता नारायणपुर में हवलदार, कत्ल कर खुदकुशी का रुप देने की आशंका!
The body of a female Bastar fighter was found hanging from a noose, she was recruited 5 years ago, her father was a constable in Narayanpur, suspicion of murder and then making it look like a suicide!
केशकाल : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल स्थित सरकारी आवास पर महिला आरक्षक साक्षी पटेल ने मंगलवार रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. एक दबंग महिला अधिकारी की खुदकुशी की घटना पर लोग कत्ल की आशंका भी जता रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला आरक्षक की मंगलवार रात ड्यूटी थी. रात को विभागीय कर्मचारियों ने उनको फोन लगाया. फोन रिसीव नहीं करने की सूरत में अधिकारी सीधे उनके निवास पर पहुंचे.
अधिकारियों को जब दरवाजा बंद मिला तो उन्होंने महिला को आवाज लगाई. बाद में कोई जवाब नहीं आने पर अधिकारी दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे. जहां उन्हें महिला पंखे पर लटकी हुई मिली.
बताया जा रहा कि केशकाल स्थित सरकारी आवास पर महिला अकेली रह रही थी. मृतक के पिता नारायणपुर पुलिस विभाग मे कार्यरत है. केशकाल पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच में जुटी है. जांच के बाद मौत की वजह साफ हो पायेगी.
बताया जा रहा मृतिका का परिवार मूलतः रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल उनका पूरा परिवार कोंडागांव में रहता है. सरकारी आवास पर अकेली रहने वाली महिला के फांसी लगाकर खुदकुशी का मामला सामने आने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग कत्ल कर खुदकुशी का रुप देने की आशंका भी जता रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



