नबी करीम की शान में बेअदबी करने वाले के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम छत्तीसगढ़ में कई जगह सौंपा ज्ञापन की गई कड़ी कार्यवाही की मांग

Memorandums were submitted to the President at many places in Chhattisgarh demanding strict action against the person who insulted the Prophet

नबी करीम की शान में बेअदबी करने वाले के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम छत्तीसगढ़ में कई जगह सौंपा ज्ञापन की गई कड़ी कार्यवाही की मांग

लखनपुर : 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को रज़ा यूनिटी फाउंडेशन लखनपुर टीम द्वारा देश में हो रहे निम्नलिखित कुकृत्यों के बारे में लखनपुर थाना प्रभारी के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और त्वरित कड़ी कार्यवाही की मांग की गई. जिसमें मुख्य रुप से रज़ा यूनिटी फाउंडेशन लखनपुर टीम के अध्यक्ष नूर आफताब, उपाध्यक्ष शहबाजुद्दीन, और टीम के सभी कार्यकर्ता - आसिफ खान, नौशाद खान, शोएब, इकरार खान, महफूज हैदर, यासीन खान, आफताब, आसिफ अंसारी, सेराज अंसारी, रेहान हुसैन, अयाज हुसैन, जियाउल हक, गुफरान उद्दीन, फरहान उद्दीन, अनस नूर, फैज खान, उस्मान, कैफ खान, सागिल खान, सलमान हुसैन, गप्पू खान और सभी टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
1. महाराष्ट्र के मुंब्रा में, नबी हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलइही व आलिहि व असहाबिहि व बारीक वसल्लम की शान में एक व्यक्ति रामगिरी द्वारा अपमानजनक बातें कर समस्त मुस्लिम समाज के भावनाओं को आहत किए जाने पर उसके खिलाफ त्वरित कड़ी कारवाही करने के संबंध में
2. उत्तराखंड व कोलकाता में हुए ब्लातकार के मामले में त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले रामगीरीके विरोध में उतरा मुस्लिम समाज भानुप्रतापपुर

भानुप्रतापपुर : रामगिरी महराज द्वारा नबी की शान में दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समाज का गुस्सा शांत नहीं हो पा रहा है. शुक्रवार जुमा नमाज के बाद मुस्लिम समाज भानुप्रतापपुर के द्वारा अपने गुस्से का इजहार करते हुए गुस्ताख ए रसूल को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग करते कलेक्टर के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर को सौंपा.
शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज जामा मस्जिद भानुप्रतापपुर में इकट्ठा हुए. यहां पर मौजूद जमातिया सदर फुरकान अहमद ने कहा कि मजहब ए इस्लाम किसी भी मजहब के रहनुमाओं को बुरा कहने की टिप्पणी इजाजत नहीं देता और न ही किसी धर्म की शख्सियत पर कीचड़ उछालने का काम करता. किसी को ये हक नहीं कि वह पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्माद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब की शान में गुस्ताखी करे.
महाराष्ट्र के रामगिरी महराज ने एक सोची समझी साजिश के तहत माहौल को खराब करने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया. जिसे मुस्लिम समाज बर्दाश्त नही करेगा. देश का माहौल खराब करने वाले देश की एकता अखंडता को बिगाड़ने वाले रामगिरी महाराज को फांसी की सजा की मांग करता है. साथ ही पश्चिम बंगाल की मौमिता देवनाथ और उत्तराखंड की हॉस्पिटल से लौट रही एक नर्स तस्लीम जंहा इन दोनो का समाज मे इंसानो के रुप में रह रहे दरिंदो ने बलात्कार कर निर्मम हत्या कर दी. इन दोनो को इंसाफ़ दिलाने मुस्लिम समाज भानुप्रतापपुर् ने त्वरित कार्यवाही की मांग की. जिसमे समाज के सभी लोग मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

धमतरी और नवापारा में सौंपा ज्ञापन

धमतरी - नवापारा : 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को नवापारा राजिम में देश में हो रहे निम्नलिखित कुकृत्यों के बारे में थाना प्रभारी के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और त्वरित कड़ी कार्यवाही की मांग की गई.और धमतरी में अंजुमन इस्लामिया कमेटी व मुस्लिम समाज द्वारा एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम  ग़ुस्ताखे रसूल रामगिरी को गिरफ़्तार व कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया गया.
जिसमें मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे. मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए गुस्ताख ए रसूल को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग करते कलेक्टर के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा.
मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि मजहब ए इस्लाम किसी भी मजहब के रहनुमाओं को बुरा कहने की टिप्पणी इजाजत नहीं देता और न ही किसी धर्म की शख्सियत पर कीचड़ उछालने का काम करता. किसी को ये हक नहीं कि वह पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्माद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब की शान में गुस्ताखी करे.
महाराष्ट्र के रामगिरी महराज ने एक सोची समझी साजिश के तहत माहौल को खराब करने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया. जिसे मुस्लिम समाज बर्दाश्त नही करेगा. देश का माहौल खराब करने वाले देश की एकता अखंडता को बिगाड़ने वाले रामगिरी महाराज को फांसी की सजा की मांग करता है. साथ ही पश्चिम बंगाल की मौमिता देवनाथ और उत्तराखंड की हॉस्पिटल से लौट रही एक नर्स तस्लीम जंहा इन दोनो का समाज मे इंसानो के रुप में रह रहे दरिंदो ने बलात्कार कर निर्मम हत्या कर दी. इन दोनो को इंसाफ़ दिलाने मुस्लिम समाज ने त्वरित कार्यवाही की मांग की. जिसमे समाज के सभी लोग मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भाटापारा में मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

भाटापारा : 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को भाटापारा में देश में हो रहे निम्नलिखित कुकृत्यों के बारे में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और त्वरित कड़ी कार्यवाही की मांग की गई.
जिसमें मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे. मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए गुस्ताख ए रसूल को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग करते कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
भाटापारा–पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले राम गिरी के खिलाफ एहतेजाज करते हुए इनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही करने के लिए बाद नमाज़ जुमा भाटापारा के मुस्लिम समुदाय ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राजू पटेल को ज्ञापन सौंपा.
इसमें बयान देने वाले रामगीर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग किया. बता दें कि इस बयान से मुसलमानों में रोष है. भाटापारा मस्जिद मौलाना मोहम्मद यूसुफ ने जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ, बुजुर्ग, युवा भारी तादाद में मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb