उधार के पैसों को लेकर हेल्पर ने की ड्राइवर को कुल्हाड़ी से मारा, अस्पताल ले जाते समय मौत, फरार होने से पहले चढ़ा पुलिस के हत्थे
Helper hits driver with an ax over borrowed money dies while being taken to hospital gets caught by police before absconding
रायगढ़ : 22 अगस्त 2024 की रात एसएस ऑक्सीजन प्लांट के लेबर कॉलोनी में मारपीट की घटना घटित हुई. जिसमें विरेन्द्र खम्हारी उम्र 26 साल को उसके साथी आरोपित सूरज राठिया ने टांगी से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. जिसके मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई.
इस वारदात की खबर मिलते ही थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि विरेन्द्र खम्हारी निवासी लुकापारा सरिया जो प्लांट में पिकअप चालक था और सूरज राठिया, जो खलासी का काम करता था. दोनों लेबर कॉलोनी में अलग-अलग क्वार्टर में रहते थे. दोनों के बीच अच्छे संबंध थे.
घटना के दिन विरेन्द्र ने सूरज से पैसे उधार मांगा। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके परिणामस्वरुप सूरज ने टांगी से विरेन्द्र पर हमला कर दिया. हमले के बाद सूरज राठिया फरार हो गया. वहीं विरेन्द्र को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.
निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा वस्तुस्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरु की. फरार आरोपी सूरज राठिया अपने क्वार्टर में सामान लेने वापस आया था. तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया.
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित सूरज राठिया पिता बंधन राठिया उम्र 20 साल, आमागांव थाना धरमजयगढ़ ने अपना जुर्म कबुल कर लिया और बताया कि विरेन्द्र के पैसे मांगने की वजह से विवाद हुआ था. जिसके चलते उसने विरेन्द्र पर हमला किया.
आरोपी सूरज राठिया को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



