instagram से दोस्ती फिर प्यार, लड़के ने दिया शादी करने का झांसा और उसके बाद होटल में लूट ली लड़की की इज्जत, आरोपी दीपक गिरफ्तार

Friendship through Instagram then love boy pretended to get married and then robbed girls respect in hotel accused Deepak arrested

instagram से दोस्ती फिर प्यार, लड़के ने दिया शादी करने का झांसा और उसके बाद होटल में लूट ली लड़की की इज्जत, आरोपी दीपक गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी दीपक कुमार साहू निवासी बेमेतरा छ.ग. से उसका जान पहचान मोबाईल इंस्टाग्राम के जरिए हुई. एक-दूसरे से मोबाईल से बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का प्रस्ताव रखा और आरोपी, पीड़िता को शादी का झांसा देकर बातचीत करने के लिये रायपुर बुलाया और रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास स्थित लॉज में ले जाकर शादी करने की बात कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर आरोपी शादी करने से इंकार कर दिया.
इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 292/2024 धारा 376 भादवि दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. पीड़िता द्वारा आरोपी दीपक साहू को लखनउ में काम करना बताया. आरोपी के मोबाईल नंबर का लोकेशन हासिल किया गया. जिसमे लोकेशन जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में होना जानकारी हुई. जिसके बाद आरोपी को जिला बेमेतरा से घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी के खिलाफ फौरन कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक कुमार साहू पिता स्व परदेशी राम साहू उम्र 24 साल साकिन ग्राम सेमरिया गुड़ी चौक थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा रायपुर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb