राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा 21 सितंबर को निकालेंगे जन जागरण रैली, प्रशांत साहू की मौत के मामले में जांच कर सजा देने की मांग
State agitator Chhattisgarh United Kisan Morcha will take out a public awareness rally on September 21 demanding investigation and punishment in the case of Prashant Sahus death
रायपुर : कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक स्थित लोहारीडीह गांव के किसान के बेटे प्रशांत साहू का जेल में पुलिस की पिटाई से मौत घटना की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कर कर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम और जेलर को बंदी बनाने की मांग छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने की है.
इसी कड़ी में 21 सितंबर 24 को दोपहर 1 बजे राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आजाद चौक स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर जन जागरण रैली निकालने का फैसला लिया गया है.
उक्त घटना में पुलिस रक्षक की जगह भक्षक बन गया है.
किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक कवर्धा और जेलर पर एफआईआर क्यों दर्ज नहीं किया गया है. इसका मुख्यमंत्री जवाब दें.
किसान मोर्चा के नेताओं ने मृतक प्रशांत साहू के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा के साथ शासकीय नौकरी देने की मांग की है. जन जागरण बरेली का नेतृत्व प्रदेश किसान नेता वेगेद्र सोनवेर,छन्नूलाल साहू, बृज बिहारी साहू, लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन, महेंद्र कौशिक, अशोककश्यप, विमल ताम्रकार, चंद्रप्रकाश साहू, अवधराम साहू, अलख साहू, नारायण साहू, शुभकरण साहू, घनाराम साहू, दशरथ सिन्हा, हेमसागर पटेल आदि करेंगे.
जन जागरण रैली आजाद चौक गाँधी प्रतिमा में माल्यार्पण कर तात्यापारा चौक, फूल चौक, शारदा चौक, जय स्तम्भ चौक में जन जागरण किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



