केबिनेट की बैठक से टूटी उम्मीदें, पेंशनरों और कर्मचारियों में घोर निराशा, मोदी की गारंटी की उपेक्षा, डीए-डीआर पर नहीं लिया फैसला- वीरेन्द्र नामदेव

Cabinet meeting dashed hopes extreme disappointment among pensioners and employees Modis guarantee ignored no decision taken on DA DR Virendra Namdev

केबिनेट की बैठक से टूटी उम्मीदें, पेंशनरों और कर्मचारियों में घोर निराशा, मोदी की गारंटी की उपेक्षा, डीए-डीआर पर नहीं लिया फैसला- वीरेन्द्र नामदेव

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक और भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने केबिनेट बैठक में पेंशनर और कर्मचारी हितैषी मामलों पर कोई फैसला नहीं लेने और मुख्य रुप से डीए डीआर देने पर मोदी की गारंटी की उपेक्षा से पेंशनरों और कर्मचारियों में घोर निराशा हुई है. मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री डीए डीआर के मामले में जल्दी घोषणा करने की बात कर रहे हैं. मगर घोषणा करने में जानबूझकर देरी कर राज्य आंदोलन करने के लिए उकसा रहे हैं. पूर्ववर्ती सरकार की तरह वर्तमान सरकार भी ब्यूरोक्रेट के बहकावे में एरियस हजम करने जुगत में है. जो सरकार के सेहत के लिए ठीक नहीं है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb