राजिम के कुलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी से पैसा चुराने वाले आरोपी शिवकुमार को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Police arrested Shivkumar accused of stealing money from the donation box of Kuleshwar Mahadev Temple in Rajim within 24 hours

राजिम के कुलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी से पैसा चुराने वाले आरोपी शिवकुमार को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

धमतरी/राजिम : कुलेश्वर महादेव मंदिर के दान पेटी से हुई चोरी के मामले में धमतरी पुलिस, करेली बड़ी चौकी ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया है.
चन्द्रभान सिंह ठाकुर पित्ता स्व बिहारी सिंह ठाकुर उम्र 59 साल साकिन राजिव लोचन मंदिर राजिम के पास थाना राजिम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह कुलेश्वर महादेव मंदिर नवागांव एवं राजिव लोचन मंदिर राजिम के मंदिर ट्रस्ट मे सर्वराकार के पद पर हैं जो 4 सितम्बर 2024 को सुबह 5 बजे कलेश्वर मंदिर के पुजारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ कुलेश्वर मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचा था. तभी देखा कि मंदिर के चैनल गेट के नीचे का हिस्सा फैला हुआ है. शक होने पर ताला खोलकर अंदर देखा तो मंदिर की दानपेटी नहीं थी. कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी करेलीबडी में अप० क्र. 277/24 धारा 331 (2),305 BNS के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया
इस मामले की चौकी करेली बड़ी द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिए तकनीकी सबुत और मुखबिर के जरिए 6 सितम्बर 2024 को आरोपी शिवकुमार कुर्रे को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबुल किया.
आरोपी का गवाहों के सामने बयान लिया गया और आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से चोरी गये रकम जुमला 1580/ रुपये बरामद कर जप्त कर आरोपी शिवकुमार कुर्रे पिता मुकेश कुर्रे उम्र 20 साल साकिन चंदना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
आरोपी :-
शिवकुमार कुर्रे पिता मुकेश कुर्रे उम्र 20 साल साकिन चंदना चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ.ग.)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नवापारा में चोरी की वारदात: घर में रखे ढाई लाख पार, थाने में FIR दर्ज

गोबरा नवापारा : नवापारा में गुरुवार 5 सितंबर को एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है. घर के अलमारी में रखे ढाई लाख रुपए की चोरी हुई है. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक नवापारा के वार्ड नं. 15 निवासी किरण साहू ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि घर के आलमारी में ढाई लाख रुपए अपने बड़े बेटे अविनाश को देने के लिए रखी हुई थी. शाम करीब 5 बजे घर पर कोई नहीं था. जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने घर पर रखे ढाई लाख चोरी कर लिए. रात करीब 8 बजे किरण को पैसे की जरुरत पड़ने पर अलमारी खोल कर देखी. तो पैसा गायब मिला.
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331(3) के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांचमें लिया है. पुलिस परिजनों और आसपास लोगों से पूछताछ में जुट गई है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb