रायपुर में मिला गोलियों का जखीरा, नाले में मछलियां पकड़ते समय बच्चों को मिले कारतूस, SLR, Ak-47 और 3 नाट 3 राइफल की 70 गोलियां जब्त

A cache of bullets found in Raipur cartridges found by children while fishing in the drain 70 bullets of SLR Ak-47 and 3 Nate 3 rifle seized

रायपुर में मिला गोलियों का जखीरा, नाले में मछलियां पकड़ते समय बच्चों को मिले कारतूस, SLR, Ak-47 और 3 नाट 3 राइफल की 70 गोलियां जब्त

रायपुर : राजधानी रायपुर में बंदूक की गोलियों का बड़ा जखीरा बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. होटल वीडब्डलयू केन्यान के सामने नाले में राइफल की 70 गोलियां मिली है. बताया जा रहा कि ये गोलियां इंसास और Lmg जैसे राइफल में इस्तेमाल होती है. तेलीबांधा पुलिस गोलियों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल ग्राम फुंडहर में छोकरा नाला में मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों ने गोलियों को एक बिनडोरी (पाउच)  खुला पड़े हुए देखा था. करीब 84 कारतूस दो खाली खोखा बरामद हुआ है. इसमें 303 बोर, एमएमके, इंसास आदि के कारतूस हैं. नाले से कुल 84 कारतूस और दो खाली खोखा बरामद किया गया है. तेलीबांधा पुलिस गोलियों को जब्त कर मामले की जांच में जुटी है.
उक्त कारतूस में 303 बोर, एमएमके, इंसास आदि के कारतूस जब्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. ये आवाजी या अभ्यास किए जाने वाले कारतूस हैं या जिंदा कारतूस, जांच के बाद ही पता चलेगा. बताया जा रहा कि इन गोलियों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों द्वारा किया जाता है. एसएलआर, Ak-47, इंसास, थ्री नॉट थ्री इन बंदूकों की गोली बरामद हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb