ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, पैसों की खातिर नौकरानी का बेटा बन गया कातिल, पुलिस की हिरासत में तीन आरोपियों से पूछताछ जारी

Mystery of blind murder case solved maids son became murderer for money interrogation of three accused continues in police custody

ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, पैसों की खातिर नौकरानी का बेटा बन गया कातिल, पुलिस की हिरासत में तीन आरोपियों से पूछताछ जारी

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 दिन पहले रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास रहने वाले रमेश उर्फ बब्बु तिवारी की हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने कामवाली बाई साधमति​​​​​​, उसका बेटा दीपक यादव और पत्नी हिरासत में ले लिया है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर हत्यारा भाग गया था. मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बाजीरावपारा में 5 सितबंर की रात को रमेश तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. 26 सितबंर को लहूलुहान हालत में उसका शव घर में मिला था.
मिली जानकारी  के मुताबिक घर में सीसीटीवी लगी थी लेकिन आरोपी के द्वारा सीसीटीवी का डीवीआर भी पार कर दिया गया था. खोजबीन के बाद मृतक के घर के पीछे झाडिय़ों से पुलिस को सीसीटीवी का डीवीआर मिला. साथ ही खून से सने कपड़े भी एक थैले में डालकर वहीं फेंका गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीवीआर में आरोपी दीपक यादव बेरहमी से बब्बु तिवारी को मारते हुए दिख रहा है. फिलहाल पुलिस दीपक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा.
मृतक बब्बू तिवारी के घर में कई साल से काम करने वाली बाई का बेटा ही कातिल निकला। मामले को सुलझाने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उनकी टीम लगातार 3 दिनों तक काम करती रही. जिसमे पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गयी. आखिरकार 3 दिन बाद रायगढ़ पुलिस को ब्लाइंड मर्डर केस में कामयाबी मिल गयी. आरोपी ने पुछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया.
बताया जा रहा है कि शाम को करीब साढ़े 7 बजे ही घर में घुस कर पलंग के नीचे छिप गया था. रात को जब बब्बु तिवारी सो रहा था तब वह पलंग के नीचे से निकल कर दराज में रखे रुपए निकालने के लिए गया. रुपए निकालने के दौरान दराज खोलने की आवाज से बब्बु तिवारी की नींद खुल गई. इधर बब्बु तिवारी को उठते देख दीपक ने दराज से ही उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे बब्बु तिवारी गंभीर रुप से घायल हो गया और रक्तरंजित हालत में जमीन पर गिर गया. वहीं रुपए की लालच ने दीपक को इस कदर वहशी बना दिया था कि तड़पते हुए बब्बु तिवारी का सिर उसने दीवार से दे मारा और उसके बाद वहां रखी रिवाल्वींग चेयर को उठा कर एक बार फिर मारने लगा और बब्बु महाराज केे प्राण पखेरु उडऩे के बाद ही उसने कुर्सी से मारना बंद किया। अपने बचाव के लिए बब्बु़ तिवारी ने काफी संघर्ष किया। जिससे पुरे कमरे में खुन फैल गया.
आरोपी के पकड़े जाने के बाद मृतक की बेटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमें तो बिलकुल शक ही नहीं था की जो बाई हमारे घर में कई साल से काम कर रही है. उसी का बेटा ही कातिल निकलेगा। आरोपी दीपक मेरी बड़ी बहन के साथ का है. हम लोग उसको बचपन से जानते हैं. दीपक ने ऐसा पैसे के लिए किया है. अगर उसके द्वारा पैसे मांगे जाते तो हम उसे पैसे दे देते.
मृतक की बेटी ने बताया कि मैं और मेरा परिवार रायगढ़ पुलिस का बहुत ही आभार प्रकट करते हैं. और सभी से ये अपील करती हुं कि आप अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने साथ रखे हमने जो गलती की. वो आप न करें. मेरे पिता के कातिल को हम सब लोग बचपन से जानते हैं. ऐसा कभी नहीं सोचा कि जो बाई हमारे घर में इतने सालो से काम कर रही है उसी का बेटा पैसो की लालच में आकर मर्डर कर देगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb