पत्नी से छेड़खानी करता था बुजुर्ग, पति ने किया मर्डर, पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी अंकित अग्रवाल को पहुंचाया सलाखों के पीछे
The old man used to molest his wife, the husband murdered him, police solved the mystery of the blind murder, accused Ankit Agarwal was sent behind bars
रायगढ़ : चक्रधरनगर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाते हुए होली के दिन हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 14 मार्च 2025 का है.
मिली जानकारी के मुताबिक भैंसाकोठा गली में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। खबर मिलने पर टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मर्ग क्रमांक 35/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया। लाश के चेहरे पर रंग-गुलाल लगा था. शव की पहचान न होने की वजह से पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बना हुआ था. लेकिन 17 मार्च को मृतक के बड़े भाई ने शव की पहचान साधराम निराले उम्र 42 साल, निवासी गोपालपुर थाना चक्रधरनगर के रुप में की.
20 मार्च को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को हत्या की दिशा में मोड़ दिया. पीएम रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक साधराम निराले के गले और सीने पर गहरी चोटें थीं. पसलियां टूटी हुई थीं और लीवर फट गया था. पीएम रिपोर्ट पर किसी भारी और भोंथरे वस्तु से चोट पहुंचाने का जिक्र था.
थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु किया तो एक संदिग्ध युवक मृतक को मारता हुआ दिखा। हालांकि फुटेज में उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था. लेकिन उसके साथ एक महिला भी नजर आ रही थी. जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने चश्मदीदों को ढूंढ निकाला. जिन्होंने बताया कि 13 मार्च की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने साधराम को घूंसे और लातों से पीटा और वहीं छोड़कर चला गया.
चक्रधरनगर पुलिस ने बारीकी से सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद संदिग्ध की पहचान अंकित अग्रवाल (निवासी सरला विला, संजय नगर) के रुप में की. गवाहों से शिनाख्ती कराई गई. जिसमें अंकित अग्रवाल को पहचान लिया गया. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.
पूछताछ में आरोपी अंकित अग्रवाल ने बताया कि 13 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से सामान लेने निकला था. तभी साधराम (मृतक) ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की. गुस्से में आगबबूला होकर अंकित ने अपनी एक्टिवा स्कूटी CG13 AH 2331 से साधराम का पीछा किया और उसे भैंसाकोठा गली में रोककर बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए. वह उसे तड़पता छोड़कर भाग गया. जिससे साधराम की मौत हो गई.
अंकित अग्रवाल पिता स्व विजेंद्र अग्रवाल उम्र 33 साल निवासी संजय नगर सरला विला के पीछे थाना चक्रधरनगर को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी स्कूटी भी पुलिस ने जब्त कर ली. चक्रधरनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, विकास प्रधान और प्रताप बेहरा की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



