नवापारा सोशल ग्रुप द्वारा आज स्थानीय सिंधी गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, लोगों ने किया ब्लड डोनेट

Blood donation camp was organized by Nawapara Social Group today in the local Sindhi Gurudwara people donated blood

नवापारा सोशल ग्रुप द्वारा आज स्थानीय सिंधी गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, लोगों ने किया ब्लड डोनेट

नवापारा राजिम : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के नवापारा सोशल ग्रुप द्वारा आज रविवार 29 सितंबर को स्थानीय सिंधी गुरुद्वारा, गंज रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कई  लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया.
इस शिविर का मकसद रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और समाज में रक्तदान की जरुरत को पूरा करना था. नवापारा सोशल ग्रुप के सदस्यों ने इस आयोजन में सक्रिय रुप से भाग लिया और रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया.
इस शिविर में शिवनाथ ब्लड सेंटर रायपुर की तरफ से प्रवीण तिवारी, लेवेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार नाग, ढालेश्वर साहू, रवि माहुले, आशीर्वाद ब्लड सेंटर की तरफ से भुवनेश्वर, गौरी, प्रणेश, नेहा यादव और नीरज और श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल की तरफ से मोहम्मद सलीम, संजना शील, मंजू मांडवी, सिद्धार्थ धोटे, रमेश धीवर और हीरा दास जांगड़े की टीम ने रक्तदान की प्रक्रिया को संचालित किया और रक्तदाताओं को जरुरी जानकारी प्रदान की.
प्रभात जैन ने बताया कि इस मौके पर नवापारा सोशल ग्रुप के सदस्यों ने कहा, "रक्तदान एक महान कार्य है जो किसी की जान बचा सकता है. हमें गर्व है कि हमारे समूह के सदस्यों ने इस आयोजन में भाग लिया और रक्तदान भी किया। नवापारा सोशल ग्रुप ने पूज्य सिंध पंचायत कमेटी को विशेष रुप से आभार ज्ञापित किया. साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों का भी आभार व्यक्त किया.
इस शिविर में कुल 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. जो अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने में मदद करेगा. नवापारा सोशल ग्रुप रक्तदान जैसे सामाजिक कारणों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb