छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता से 20 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

In Chhattisgarh a Congress leader was cheated of Rs 20 lakh in the name of getting a ticket for the assembly elections police arrested the accused

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता से 20 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से सत्र 2023-24 में होने वाले चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कंवरपाली सिंघोड़ा के रहने वाले डोलचंद पटेल पिता सीताराम पटेल ने बताया कि अपने दोस्त छुईपाली निवासी अजीत चौहान को सरायपाली विधानसभा क्षेत्र 39 से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाने के लिए विराट रामकर पिता हरीलाल रामकर उम्र 35 साल परसागुड़ा थाना भनपुरी जिला बस्तर को 20 लाख रुपए दिए थे.
गौरतलब ठगी के शिकार होने वाले और ठगी करने वाले दोनो ही व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. डोलचंद पटेल की रिपोर्ट पर पिथोरा और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम में ठगी के आरोपी विराट रामकर को बस्तर से पकड़कर महासमुंद लाया गया और उसे धारा 420 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
आरोपी विराट रामकर और डोलचंद के बीच मुलाकात 26 सितंबर 2023 को पिथौरा नेशनल हाईवे 53 पर स्थित काठी ढाबा के पास हुई. डोलचंद ने कार में बैठे हुए आरोपी को 5 लाख रुपए पेशगी के रुप में दिए. इसक बाद रायपुर तेलीबांधा रोड के पास बुड क्रिस्टल होटल में 16 अक्टूबर 2023 को दूसरी किश्त 15 लाख रुपए दिए. लेकिन हुआ यह कि विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरायपाली सीट से चातुरी नंद को टिकट दिया.
इसके बाद से डोलचंद लगातार रकम की वापसी के लिए आरोपी विराट से संपर्क करता रहा. शुरु में दोनों के बीच बातचीत होती रही. लेकिन कुछ समय बाद आरोपी विराट ने डोलचंद का फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया. डोलचंद ने अपने आपको ठगा हुआ पाया.
तब उसने पिथौरा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. ठगी का सच जानने साइबर सेल की टीम को इसकी जांच में लगाया गया. टीम ने प्रार्थी के बयान के आधार पर बुड क्रिस्टल होटल की फुटेज खंगाली. परसों सोमवार को आरोपी विराट को बस्तर से गिरफ्तार कर महासमुंद लाया गया. और मंगलवार को उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb