कोचिया बनकर एक्साइज डिप्टी कमिश्नर ने नकली शराब बेचने वाले मोतीलाल से की डील, 60 पेटी और 300 लीटर लिक्विड बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Posing as Kochiya Excise Deputy Commissioner made a deal with Motilal who sold spurious liquor 60 boxes and 300 liters of liquid recovered two accused arrested

कोचिया बनकर एक्साइज डिप्टी कमिश्नर ने नकली शराब बेचने वाले मोतीलाल से की डील, 60 पेटी और 300 लीटर लिक्विड बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. डिप्टी कमिश्नर ने कोचिया बनकर नकली शराब बनाने वाले दो तस्करों को पकड़ा. उनके पास से 40 पेटी नकली गोवा शराब की खेप जब्त की.
दरअसल आबकारी विभाग को लंबे समय से अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और परिवहन की खबर मिल रही थी. चूंकि शराब कोचिए बहुत ही ज्यादा शातिर होते हैं. इसलिए डिप्टी कमिश्नर ने चार-पांच दिनों तक छद्म नंबर से ग्राहक बनकर तस्करों से बातचीत की. इसके बाद गोपनीय ढंग से कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने शराब तस्करी करते मोतीलाल साहू की चार पहिया वाहन मारुती वैगन आर नंबर CG10 FA 8132 को पकड़ा. जिसमें बिना होलोग्राम वाली 40 पेटी नकली गोवा शराब बरामद की.
इस तरह एक अन्य आरोपी युवराज साहू की चार पहिया वाहन अशोक लीलैंड पिकअप नम्बर CG25 K 2638 में देशी शराब निर्माण में इस्तेमाल 300 लीटर OP (Over Proof) या स्प्रिट बिना होलोग्राम वाली 12 पेटी नकली गोवा शराब जब्त की. इसके साथ ही लावारिस हालत में 8 पेटी नकली गोवा शराब भी पकड़ी.
पिकअप वाहन में बड़ी तादाद में खाली शीशियां, ढक्कन, अवैध शराब निर्माण सामग्री बनाने में प्रयुक्त सामग्री मिली. दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला कायम कर जेल दाखिल करने की कार्रवाई की गई.
डिप्टी कमिश्नर ने बरसते पानी में नाकाबंदी कर टीम के साथ पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. राज्य में यह अपनी तरह की पहली बड़ी कार्रवाई है. जिसमें इतनी बड़ी तादाद में शराब और अवैध शराब निर्माण सामग्री बरामद की गई. साथ ही अवैध परिवहन में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किया. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार प्रजापति, कौशल सोनी, प्रकाश देशमुख और आरक्षक विवेक श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb