एसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर की पासपोर्ट अधिकारी के साथ धोखाधड़ी, अफसरों को जेल जाने का दिखता था डर, 5 लाख की ठगी

Cheated passport officer by posing as a fake ACB officer officers were afraid of going to jail cheated of Rs 5 lakh

एसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर की पासपोर्ट अधिकारी के साथ धोखाधड़ी, अफसरों को जेल जाने का दिखता था डर, 5 लाख की ठगी

रायपुर : राजधानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा. जो खुद को एसीबी (ACB) का फर्जी अफसर बताकर धोखाधड़ी करता था. आरोपी के रायपुर पासपोर्ट ऑफिस में बैठे अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप और जेल जाने का डर बताकर 5 लाख की ठगी की. जिस पर सिविल लाइंस पुलिस ने पांच धाराओं में जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के मुताबिक पासपोर्ट सेवा केंद्र श्याम प्लाजा रवि नगर में कार्यरत अभिजीत दत्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नागपुर में ए.सी.बी. का अधिकारी है. बीते 19 सितंबर को दोपहर 1 बजे आरोपी ने  पी.एस.के के इंचार्ज से मिलवाने की बात कहा. जिस पर टीसीएस अधिकारी द्वारा उसे पी.एस.के के इंचार्ज के पास ले गए. दोनों के बीच कुछ देर बातचीत होने के बाद उस व्यक्ति द्वारा अपना आई कार्ड दिखाया. जिसमें ए.सी.बी. लिखा हुआ था. और पुलिस के कदकाठी का भी लग रहा था. कुछ देर बाद पी.एस.के के इंचार्ज ने प्रार्थी को अपने केबिन में बुलाया जहां उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इस आफिस में बहुत भ्रष्टाचार है. आफिस के लोग बहुत भ्रष्ट हैं. और ये सबका प्रमाण उसके पास उपलब्ध है. जिससे प्रार्थी और प्रार्थी के कर्मचारी और बाहर के एजेंट को अरेस्ट करने आया है और उक्त कार्रवाई से बचाने और नौकरी व छवि खराब करने का भय दिखाकर 10 लाख रुपए की मांग कर प्रार्थी से 5 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी किया. 
बाद में पता चला कि उस अज्ञात व्यक्ति का वास्तविक नाम प्रभात शर्मा है. और वह एसीबी का अधिकारी नहीं है. प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामला जांच में लिया गया. इसी दौरान पुलिस टीम के सदस्यों आरोपी के बारे में अहम जानकारी मिली. टीम के सदस्यों ने आरोपी प्रभात शर्मा को पकड़कर घटना के बारे में कड़ाई से पूछताछ की.
आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना कबुल किया. जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी धारा 204, 205, 308, 318-4, 319-5 के तहत गिरफ्तार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी रकम 1,50,000 रुपए नगद, आईडी कार्ड, सोफा, कार वाहन, 1 नग मोबाइल फोन और अन्य सामान कुल करीब 5 लाख रुपए जब्त किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
प्रभात शर्मा उम्र 58 साल थाना पदमनाभपुर, बोरसी, जिला दुर्ग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb