CM साय ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में स्वर्ण पदक विजेता के लिए 3 करोड़, रजत पदक के लिए 2 करोड़, कांस्य पदक के लिए 1 करोड़ की घोषणा

CM Sai announced Rs 3 crore for gold medal winner Rs 2 crore for silver medal winner and Rs 1 crore for bronze medal winner in State Sports Awards Ceremony

CM साय ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में स्वर्ण पदक विजेता के लिए 3 करोड़, रजत पदक के लिए  2 करोड़, कांस्य पदक के लिए 1 करोड़ की घोषणा

ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छग के खिलाड़ियों को मिलेगा तीन करोड़

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य खेल अलंकरण 2024 के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने राज्य के लिए शहीद होने वाले वीरों के परिवारों को सम्मानित किया. साथ ही सीएम साय ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया. और 1 करोड़ 36 लाख रुपए की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों को प्रदान की.
वहीं राज्य खेल अलंकरण समारोह में सीएम साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए की पुरुस्कार राशि देने की घोषणा की.
खेल अलंकरण समारोह 2024 के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृज मोहन अग्रवाल के साथ खेल एवं युवा विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अच्छी अधोसंरचना तथा प्रशिक्षण के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को निखारेंगे ताकि हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी बढ़िया प्रदर्खेशन कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें.
इस साल दो बार खेल अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. पहला अलंकरण समारोह इसी साल 14 अगस्त को आयोजित किया गया. इसमें वर्ष 2019-20 तथा वर्ष 2020-21 के लिए 133 खिलाड़ियों को 1 करोड़ 41 लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

केरल और त्रिपुरा को 15-15 करोड़ की मदद देगी छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के कारण वृहद स्तर पर जन-धन की हानि होने पर संकट की इस घड़ी में दोनों राज्यों को 15-15 करोड़ रूपए की राशि आपदा राहत कोष से जारी करने का फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विगत कुछ दिनों से त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के कारण वृहद स्तर पर जन-धन की हानि की दुःखद खबरें प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ है. छत्तीसगढ़ सरकार इस विपरीत परिस्थिति में दोनों राज्यों की मदद के लिए तत्पर है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

ट्राइबल म्यूजियम छत्तीसगढ़ के जनजातीय गौरव का प्रमुख केन्द्र होगा

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के पास बन रहे ‘शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय‘ का निरीक्षण किया.
छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित इस संग्रहालय का निर्माण 45 करोड़ रुपए की लागत से करीब 10 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के साथ आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम भी कार्य की प्रगति देखने पहुंचे. संग्रहालय में मूर्तियों, अन्य कलाकृतियों तथा विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया. उन्होंने मूर्तियों का निर्माण कर रहे शिल्पकारों से चर्चा कर उनकी कला के बारे में जानकारी ली.
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ट्रायबल म्युजियम छत्तीसगढ़ के जनजातीय गौरव का एक प्रमुख केन्द्र बनेगा. छत्तीसगढ़ के आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश प्रेम की भावना, उनके शौर्य पराक्रम और बलिदानों पर केन्द्रित यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ की गौरवशाली विरासत को सहेजने का अनुपम प्रयास है.
उन्होंने विभागीय अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को संग्रहालय के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. संग्रहालय के जरिए हमारी युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों को अपने इतिहास को जानने का मौका मिलेगा. यह संग्रहालय आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को जानने मे रुचि रखने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र होगा. यहां छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह सहित राज्य के सभी जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को और ज्यादा करीब से जानने का मौका मिलेगा.
इस संग्रहालय में 15 गैलरियां निर्मित की जानी हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं- हल्बा विद्रोह, सरगुजा विद्रोह, भोपाल-पट्टनम विद्रोह, परलकोट विद्रोह, लिंगागिरी विद्रोह, कोई विद्रोह, मेरिया विद्रोह, मुरिया विद्रोह, रानी-चो-रिस विद्रोह, भूमकाल विद्रोह, सोनाखान विद्रोह, झण्डा सत्याग्रह, जंगल सत्याग्रह आदि को जीवंत मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। संग्रहालय में छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाली जनजातीयों की जीवनशैली, पहनावें, आभूषण, संगीत, वाद्ययंत्र, आखेट में उपयोग किए जाने वाले हथियारों सहित दैनिक जनजीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं को उनके वास्तविक परिवेश में प्रदर्शित किया जाएगा.
शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी राज्य संग्रहालय में शहीद वीर नारायण सिंह की फाइबर प्रतिमा, उनका स्मारक, फांसी स्थल, एक छोटी झील और लैंडस्कैप का निर्माण किया जाएगा. संग्रहालय में वीर आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियां स्थापित की जाएगी. रिसेप्शन, सोविनियर शॉप, फूड कोर्ट, मल्टीमीडिया रुम, शौचालय, पार्किंग जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. परिसर की छत पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा और संग्रहालय के मुख्य प्रवेश द्वार को सुन्दर जनजातीय आर्ट वर्क से अलंकृत किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb