छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी, हिरासत में 3 आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

Brutal murder of four people of the same family on suspicion of witchcraft in Chhattisgarh sensation spread in the area 3 accused in custody police engaged in investigation

छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी, हिरासत में 3 आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार/कसडोल : बलौदाबाजार के कसडोल थाना इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद में सनसनी फ़ैल गई है. आरोपियों ने टोनही के शक में 2 बहन, 1 भाई और 1 बच्चे की निर्मम हत्या की है. यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कसडोल थाना इलाके के छरछेद गांव में मृतक परिवार के पड़ोस में रहने वाले तीन आरोपी शाम को मृतक के घर पहुंचे. इस दौरान आरोपियों ने पहले महिलाओं की हत्या की. फिर एक युवक और एक मासूम को भी मौत के घाट उतार दिया.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची कसडोल पुलिस ने शक के आधार पर हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों रामनाथ पाटले, दीपक पाटले और दिल कुमार पाटले को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
आरोपियों ने बताया कि उनके घर की एक बच्ची काफी समय से बीमार चल रही है. बच्ची का कई जगहों पर इलाज भी कराया गया, लेकिन वह नहीं ठीक हो रही है. बीते दिनों एक तांत्रिक के पास उसे ले गए थे. तांत्रिक ने बताया कि बगल वाले घर से बच्ची के ऊपर जादू-टोना किया गया है. आरोपियों ने बताया कि जब जादू-टोना की बात सामने आई तो उन लोगों का खून खौल उठा और उन्होंने इसकी सजा देने की सोची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है की मृतकों में 2 महिला यशोदा बाई केवट, जमुना बाई केवट, एक पुरुष चेतराम केंवट उम्र 45 साल और जमुना बाई की एक मासूम बच्ची शामिल है.  शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb