रिश्वत लेते उप पंजीयक पुष्पलता लिली, लिपिक ओमप्रकाश नवरत्न, लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय, सहायक लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर गिरफ्तार

Deputy Registrar Pushpalata Lilly Clerk Omprakash Navratna Ombudsman Ved Prakash Pandey Assistant Accounts Officer Narendra Kumar Rautkar arrested for taking bribe

रिश्वत लेते उप पंजीयक पुष्पलता लिली, लिपिक ओमप्रकाश नवरत्न, लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय, सहायक लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला उप पंजीयक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने चार बड़ी कार्रवाई करते हुये रिश्वतखोर पांच रिशवतखोर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई महासमुंद में उप पंजीयक सरायपाली को पकड़ा गया. दूसरी कार्रवाई रायगढ़ में शासकीय शाला खम्हार के लिपिक, तीसरी कार्रवाई लोकपाल जनपद पंचायत पेंड्रा जीपीएम और चौथी बड़ी कार्रवाई कबीरधाम के बोडला में सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत को पकड़ा गया.

सरायपाली : सरायपाली के उप पंजीयक कार्यालय में ACB की टीम ने रिश्वत लेते एक महिला अधिकारी को रंगे हाथ गिरप्तार किया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम क किसान की शिकायत पर सरायपाली रजिस्ट्रार ऑफिस में ACB की 11 सदस्यीय टीम ने छापा मारा. जहां दान पत्र से रजिस्ट्री के एवज में वीरेंद्र पटेल से रिश्वत लिया जा रहा था.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक और उसके सहयोगी शत्रुधन ताड़ी को प्रार्थी से 26,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
वीरेंद्र पटेल अपने पत्नी के नाम पर दान की जमीन को रजिस्ट्री करा रहा था. जिसके एवज में उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक 26 हजार की रिश्वत मांग रही थी. इसके बाद वीरेंद्र पटेल ने महिला उप पंजीयक की शिकायत एबीसी रायपुर से की थी. वही जब वीरेंद्र पटेल पैसे देने जैसे ही उप पंजीयक के कार्यालय में पहुंचा. तभी फ़िल्मी स्टाइल में ACB की टीम ने उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक को 26 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

शिक्षा विभाग के बाबू को 25 हजार कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

रायगढ़ : 12 सितम्बर 24 को एसीबी इकाई बिलासपुर को रायगढ़ जिले के शिक्षा विभाग के  एक रिश्वतखोर बाबू को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई.
17 अगस्त 2024 को मिडिल स्कूल खम्हार तहसील  खरसिया जिला जिला रायगढ़  में पदस्थ शिक्षक उमेन सिंह चौहान के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसकी पत्नी के इलाज से संबंधित मेडिकल बिल पास कराने के एवज में उक्त स्कूल का बाबू ओमप्रकाश नवरत्न उससे 25000 रुपए रिश्वत मांग रहा है.   और वह उसे रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है.
जिस पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई. जिस पर एसीबी बिलासपुर द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई गई. प्रार्थी को रिश्वत रकम 25 हजार रुपए आरोपी को देने के लिए खम्हार स्कूल रायगढ़ भेजा गया था. जो रिश्वत की रकम लेते ही आरोपी को स्कूल में ही एसीबी की टीम द्वारा पकड़ लिया गया. जिससे स्कूल में और आसपास हड़कंप मच गया.
पकड़े गए आरोपी ओमप्रकाश नवरत्न पिता जैतराम नवरत्न से रिश्वत की रकम 25 हजार रुपए बरामद किया. एसीबी के द्वारा उसके खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है और कार्यवाही के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

25 हजार की रिश्वत के साथ जनपद का लेखपाल गिरफ्तार

रायगढ़ : 12 सितम्बर 2024 को एसीबी इकाई बिलासपुर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला जनपद पंचायत  में पदस्थ लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय को  25000रुपए  रिश्वत लेते हुए पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई.
4 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत गौरेला में पदस्थ कार्यक्रम अधिकारी रोशन शराफ के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके क्षेत्राधिकार के  ग्राम पंचायत कुड़कई में मनरेगा योजना के अंर्तगत बने अमृत सरोवर निर्माण कार्य में अनियमितता के बारे में लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय द्वारा जांच की जा रही है और जांच को नस्तीबद्ध करने के लिए आरोपी उससे 25000 रुपए रिश्वत के रुप में मांग रहा है. और वह उसे  रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है.
जिस पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई. जिस पर एसीबी बिलासपुर द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई गई. प्रार्थी को रिश्वत रकम 25000 रुपए सहित आरोपी को देने के लिए भेजा गया था.  प्रार्थी द्वारा मधुबन कॉलोनी गौरेला जाने वाली रोड में स्थित एटीएम के पास  आरोपी को रिश्वत रकम  देने का प्रयास करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के चारपहिया वहां के भीतर में बैठकर रिश्वती रकम 25000 रुपए को लिया गया.
उसी समय पहले से जाल बिछाए एसीबी की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपी  वेद प्रकाश पांडेय पिता भुवन लाल पांडेय उम्र 51 साल से रिश्वत की रकम 25000 रुपए बरामद की जाकर एसीबी के द्वारा उसके खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है और कार्यवाही बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सहायक लेखाधिकारी, जनपद पंचायत, बोडला, जिला कबीरधाम गिरफ्तार

कबीरधाम : प्रार्थी मोती बैगा, ग्राम कुकरापानी, तहसील बोडला, जिला कबीरधाम द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो के रायपुर कार्यालय में शिकायत की गई थी कि उसकी पत्नी ग्राम पंचायत, कुकरापानी की सरपंच है. शासन द्वारा उसके ग्राम पंचायत को आगनबाडी भवन कार्य के लिये 11.69 लाख रूपए स्वीकृत किये गये थे. स्वीकृत धनराशि का आहरण जनपद पंचायत बोडला कार्यालय से होना था. करीब 5.84 लाख रुपए ग्राम पंचायत को जारी भी कर दिये गये थे. लेकिन कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर द्वारा अगली किश्त जारी करने के लिए 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी.
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था. बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. शिकायत सत्यापन के बाद 12 सितम्बर को ट्रेप आयोजित कर आरोपी नरेन्द्र कुमार राउतकर को प्रार्थी से 1 लाख रुपए रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.
ज्ञातव्य है कि उक्त आरोपी जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचों से पूर्व में ही 1-1 लाख रुपए ले चुका था. सभी ग्रामों के सरपंच एकजुट होकर एसीबी में शिकायत किये थे. जिस पर कार्यवाही की गई. आरोपी के निवास स्थानों पर अनुपातहीन संपत्ति के बारे में तलाशी की कार्यवाही जारी है.
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb