महानदी में बंद बोरी में मिली लाश का हुआ खुलासा, दादागिरी से परेशान होकर ले ली जान, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Dead body found in a closed sack in Mahanadi was revealed he took his life after being troubled by bullying police arrested 2 accused
जांजगीर-चाम्पा : बीते दिनों थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही के पास महानदी में बंद बोरी में एक युवक की लाश मिली थी. इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल मृतक संतोष कश्यप उम्र 37 साल निवासी सलखन 13 सितम्बर 2024 को करीब 5 बजे बिना बताये घर से निकला था जो 14 सितम्बर 2024 के 10 बजे तक घर वापस नहीं आया. जिसके नहीं आने पर मृतक की पत्नी की सूचना पर थाना शिवरीनारायण में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी.
गुम इंसान जांच दौरान थाना शिवरीनारायण पुलिस को 15 सितम्बर 2024 को खबर मिली कि ग्राम करही थाना बिर्रा महानदी में एक सफेद प्लास्टिक बोरी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. इस खबर पर थाना बिर्रा में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया. जिसकी पहचान मृतक संतोष कश्यप उम्र 37 साल निवासी सलखन का होना पाया गया.
मृतक की पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मौत को होमीसाईडल लेख किये जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुल अपराध थाना शिवरीनारायण में अपराध कमांक 373/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएस कायम कर मामला जांच कार्यवाही में लिया गय.
हत्या जैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में मृतक को जहां आखिरी बार ग्राम खलखन में देखा गया था.
घटना स्थल के आसपास के लोगो को मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही थी. इसी कड़ी में खबर मिली कि संदेही आरोपी रॉकी कश्यप और जगदीश कश्यप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया.
जिसके द्वारा बताया कि मृतक संतोष कश्यप आरोपी रॉकी के किराना दुकान में आकर जब चाहे बिना पुछे किसी भी सामान को उठाकर खा देता था और ले जाता था. पैसा के लिए बोलने पर तुम गलत काम करते हो. तुमको मैं जेल भेजवा दूंगा कहकर धमकी देता था. मृतक के द्वारा दिये गये धमकी से आरोपी रॉकी परेशान हो गया था. तब आरोपी राकी ने अपने दोस्त जगदीश कश्यप के साथ मिलकर इसे मारना है. कहकर प्लान बनाया और 13 सितम्बर 2024 को शाम करीब 7 बजे के आसपास अपने दोस्त जगदीश कश्यप के साथ शराब पी रहा था. उसी समय मृतक संतोष कश्यप भी वहीं पर आया और आरोपी रॉकी के साथ वाद विवाद कर वहां से चला गया. आरोपी रॉकी कश्यप ने अपने दोस्त जगदीश को बोला कि यह रोज मुझे परेशान करता रहता है. उसके बाद रात करीब 10 बजे के आसपास संतोष कश्यप फिर दुकान से कुछ दुर रोड पर खड़े होकर गाली गलौच कर शराब मांग रहा था. जिसे दोनो आरोपी, मृतक को जान से मारने की नियत से दुकान अंदर से एक लोहे का धारदार हथियार दरैती लाया. और मृतक के गर्दन के पीछे मारा. जिससे मृतक संतोष के गले का पीछला हिस्सा कटकर खुन बहने लगा. मौके पर मौत हो गई.
मृतक के लाश को छिपाने के मकसद से एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी में बांधकर दोनो आरोपी मिलकर मोटर सायकल लाल रंग का पैशन प्रो ले जाकर उसी रात करीब 12:30 बजे के आसपास ग्राम सलखन गोधना कुरियारी तुस्मा मुडपार कनस्दा नगारीडीह केरा को पार कर ग्राम सिलादेही के पहले बने हसदेव नदी के पुल पर गए और संतोष कश्यप के शव को नदी के तेज बहती पानी में फेक दिया.
पुलिस की जांच के दौरान दोनो आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार लाठी, मोटर सायकल नम्बर पैशन प्रो CG11 CF 1827 को बरामद किया गया.
दो आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर 18 सितम्बर 2024 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
आरोपी
(01) राकी कश्यप
(02) जगदीश कश्यप
दोनो निवासी सलखन थाना शिवरीनारायण
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



