दिन दहाड़े घर घुसकर महिला को लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 2 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी और नकली पिस्टल जब्त

Three accused who entered the house in broad daylight and robbed a woman arrested 2 mangalsutra 1 ring and fake pistol seized from their possession

दिन दहाड़े घर घुसकर महिला को लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 2 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी और नकली पिस्टल जब्त

बिलासपुर : बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े नकली पिस्टल अड़ाकर घर घुसकर लूट की वारदात सामने आई थी. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और वारदात के 24 घण्टे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई संपत्ति को बरामद कर लिया गया है.
ग़ौरतलब है कि प्रार्थिया शालिनी देवांगन पति सुभम देवांगन निवासी भूमि विहार ग्राम बिजौर में शुक्रवार को तीन अज्ञात व्यक्ति दोपहर करीब 2 बजे उनके घर में घूसकर उनको पिस्तौल अड़ाकर उनसे 2 मंगल सूत्र और अंगूठी करीब 18 ग्राम कीमत 70000/- रुपये लूट कर मौके से फरार हो गये थे.
घटना की गंभीरता को देखते हुये वारदात के बारे में फौरन पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया. जो खुद फौरन थाना सरकण्डा पुलिस की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण कर क्षेत्र के सीसीटीव्ही फूटेज खंगालने और गुण्डा व निगरानी बदमाशों को तस्दीक करने निर्देशित किये.
पुलिस अधीक्षक से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अपराध कायम कर जांच में लिया गया और अति. पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप व सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में सरकण्डा पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों पर करीब 100 सीसीटीव्ही कैमरों का निरीक्षण किया गया और क्षेत्र के गुण्डा और निगरानी बदमाशों को तस्दीक करने पर सरकण्डा पुलिस टीम को 10.08.2024 को घटना के बारे में जरुरी और अहम सुराग मिला.
जिसके आधार पर संदेही आदतन बदमाश बाबू ईरानी और उसके साथी सुभाष निषाद और शिवराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना कबुल किया और लूटी गई संपत्ति आपस में बांट लेना बताए. जिनके बयान के आधार पर लूट हुआ शत प्रतिशत माल 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना, 8 नग सोने का मोतीदाना और 1 नग अंगूठी अलग-अलग बरामद किया गया और आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर सायकल नम्बर CG10 BC 8709 और प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सरकण्डा पुलिस टीम की इस कामयाबी और व्यवसायिक दक्षता पर सराहना की गई है. उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. तोप सिंह नवरंग, उप निरी. कृष्णा साहू, सउनि देवेन्द्र तिवारी, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आर. राकेश यादव, आर. विकास यादव, आर. विवेक राय, आर. संजीव जांगड़े, आर. इमरान अली, आर. मणीशंकर मिश्रा की अहम भूमिका रही.
नाम आरोपी –
01. सुभाष निषाद उर्फ मोगली पिता संतोष निषाद उम्र 30 साल निवासी अटल आवास ब्लॉक सी/46, अशोक नगर सरकण्डा.
02. बाबू ईरानी पिता कैप्टन अली उम्र 27 साल निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर.
03. शिवराम यादव उर्फ बंटी यादव पिता संतोष यादव उम्र 32 साल निवासी भूकम्प अटल आवास थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर.
जप्त मशरुका
01. 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना और 8 नग सोने का मोतीदाना
02. 1 नग सोने की अंगूठी
03. वारदात में इस्तेमाल मोटर सायकल नम्बर CG10 BC 8709
04. प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर जप्त किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb