रिटायर्ड टीचर को कम कीमत में पौधा देने का झांसा, 11 लाख की ठगी, फरार आरोपी सुशांत सेठी जशपुर से गिरफ्तार, पार्टनर और सहयोगी फरार

Retired teacher cheated by giving sapling at low price cheated Rs 11 lakh absconding accused Sushant Sethi arrested from Jashpur partner and associate absconding

रिटायर्ड टीचर को कम कीमत में पौधा देने का झांसा, 11 लाख की ठगी, फरार आरोपी सुशांत सेठी जशपुर से गिरफ्तार, पार्टनर और सहयोगी फरार

जशपुर : जशपुर में रिटायर्ड टीचर से दो अज्ञात लोगों ने कम कीमत में पौधा देने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन और जेसीबी में काम करने के नाम पर 11 लाख की ठगी की. इस मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और आरोपी का पार्टनर और सहयोगी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है. जशपुर पुलिस ने 2 लाख रुपये को होल्ड कराया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी लिबनुस बेक उम्र 63 साल निवासी भुड़केला ने 23 सितम्बर 2023 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अप्रैल 2023 में शिक्षक के पद से सेवानिवृत हुआ है. सेवानिवृत होने से नगद रकम मिली थी. जिसे घर में ही रखा था. जुलाई 2023 के पहले हफ्ते में 2 अज्ञात लोगों ने प्रार्थी के घर आकर बताया कि लोदाम नर्सरी से पौधा रोपण का काम करना है और कम कीमत में केला और पपीता का पौधा लगा देंगे. जेसीबी से पौधा लगाने के लिये गढढा खोदना पड़ेगा और पौधा की बीमा के नाम से उनसे 5 लाख रुपये ले लिया. फिर उसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3 लाख रुपये लिया गया. उनके द्वारा प्रार्थी को सेंपल के तौर पर कुछ पौधा दिखाया गया. उसके बाद फिर जेसीबी में काम करने के नाम से 3 लाख 50 हजार रुपये और रजिस्ट्रेशन के नाम से 2 लाख 50 हजार रुपये लिया गया. आरोपियों के द्वारा और पैसे की मांग करने पर फोन पे के जरिए प्रार्थी उन्हें 66 हजार रुपये भिजवाया.
प्रार्थी से इतना पैसा मिलने के बाद उक्त दोनों अज्ञात लोगों ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया. उसके बाद फोन बंद हो जाने पर प्रार्थी अपने स्तर पर लोदाम जाकर उनका पता-तलाश किया. लेकिन अज्ञात लोगों का कहीं पता नही चला. इस तरह उक्त अज्ञात लोगों के द्वारा नगदी 10,70,000/- रुपये और 66,000/- रुपये फोन पे के जरिए कुल 11,36,000 /- रुपये (ग्यारह लाख छत्तीस हजार रुपये) का ठगी की.
इस रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्त्तियों के खिलाफ थाना जशपुर में थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्र.थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्र. 334/2023 धारा 420, 120 (बी) भा.द.वि. जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरु की गई.
इस मामले की जांच के दौरान सायबर सेल की मदद से आरोपियों के मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण करते हुए पता-तलाश किया गया. इसी दौरान मिले लोकेशन के आधार पर जशपुर पुलिस की टीम द्वारा फौरन थाना राजकानिका के स्टाफ की मदद से ग्राम कॉरदा जिला केंदरापाड़ा (ओडिसा) जाकर संदेही आरोपी सुशांत सेठी को उसके निवास में दबिश देकर हिरासत में लेकर वापस जशपुर थाना लाया गया.
आरोपी का प्रार्थी और गवाहों से पहचान कार्यवाही कराया गया. पहचान कार्यवाही दौरान प्रार्थी और गवाहों के द्वारा आरोपी सुशांत सेठी के रुप में पहचान किया गया. आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ करने पर अपने बयान में अपने अन्य 1 साथी के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना कबूल किया और बताया कि प्रार्थी निलेश बेक को केला-पपीता का पौधा कम कीमत में देने का झांसा देकर प्रार्थी से नगदी और फोन के जरिए अलग-अलग दिनों में कुल ग्यारह लाख छत्तीस हजार रुपये ठगी कर लिये थे जिसमें से हिस्से के रुप में आरोपी को चार लाख रुपये लेना  होना बताया.
उक्त मिली रकम में से 2,00,000 /- (दो लाख रुपये) को खर्च कर देना बताया और बाकी 2,00,000 /- (दो लाख रुपये) जो बैंक खाता में मौजूद था. उसे पुलिस द्वारा होल्ड कराया गया. आरोपी सुशांत सेठी उम्र 53 साल निवासी कानापुर थाना राजकनिका जिला केंदरापाड़ा (ओडिसा) के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से उसे 27 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस मामले का एक अन्य आरोपी फरार है. जिसकी पतासाजी की जा रही है.
इस मामले की विवेचना कार्यवाही और आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, आर. पियर साय मिंज, आर. अमित भगत, म.आर. कौशल्या बाई एवं साइबर सेल से उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, आर. 699 अनिल सिंह इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb