8 साल से ड्यूटी से नदारद शिक्षिका रेणुका राय बर्खास्त, शिक्षक विनोद गुप्ता सस्पेंड, दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Teacher Renuka Rai absent from duty for 8 years dismissed teacher Vinod Gupta suspended show cause notice issued to two teachers

8 साल से ड्यूटी से नदारद शिक्षिका रेणुका राय बर्खास्त, शिक्षक विनोद गुप्ता सस्पेंड, दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

8 साल से ड्यूटी से नदारद शिक्षिका रेणुका राय बर्खास्त, दो शिक्षकों को 16 अगस्त तक का मिला समय

बिलासपुर : संयुक्त संचालक शिक्षा ने लंबे समय से नदारद एक शिक्षिका एलबी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. एक शिक्षक एलबी की स्वैच्छिक सेवानिवृति को मंजूर कर ली गई है. दो शिक्षक एलबी के संबंध में डीईओ से मिली रिपोर्ट अधूरी होने की वजह से फिर से जांच कर तथ्य पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से स्वस्थता प्रमाण पत्र 16 अगस्त तक मंगाया है. इसके बाद उन मामलों में फैसला लिया जाएगा.
शिक्षिका एलबी श्रीमती रेणुका राय की पदस्थापना शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी विकासखंड बिल्हा में थी. वे 6 जून 2016 से लगातार गैरहाजिर चल रही हैं. डीईओ कार्यालय और संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग नोटिस जारी कर अपनी गैरहाजिरी की वजह बताने के लिए निर्धारित तिथि पर शिक्षिका को बुलाया गया था. लेकिन वे दोनों ही बार हाजिर नहीं हुई और न ही किसी जरिए से नोटिस का जवाब दिया. इसलिए शासन के वित्त विभाग के निर्देशों के अनुरुप उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
संयुक्त संचालक ने एक और शिक्षिका एलबी श्रीमती केकती कौशिक की स्वैच्छिक सेवानिवृति आवेदन भी मंजूर कर ली है. बिल्हा ब्लॉक के महमंद मिडिल स्कूल में वह पदस्थ थीं. 30 सितंबर 2022 से उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृति स्वीकृत की गई है.
संयुक्त संचालक शिक्षा ने शिक्षक एलबी दिव्यनारायण रात्रे के बारे में डीईओ से सफाई मांगी है. डीईओ कार्यालय ने रात्रे को वर्ष 2016 से गैर हाजिर माना है. जबकि रात्रे का कहना है कि वे अगस्त 2019 से चिकित्सा अवकाश पर थे. बीईओ मस्तुरी से उन्होंने अवकाश ली थी. स्वस्थ होने पर वे दिसंबर 2021 में हाजिर भी हुए. उनकी गैरहाजिरी के बारे में विरोधाभास की स्थिति निर्मित होने पर इसे फिर से जांच के लिए डीईओ कार्यालय को भेजा गया है.
इसी तरह सीपत मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्याम सुंदर तिवारी करीब दो साल से गैरहाजिर हैं. संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा उन्हें जवाब देने के लिए 15 जुलाई 2024 को बुलाया गया था. वे हाजिर नहीं हुए.
सीपत सेजेस स्कूल के प्राचार्य ने इस बारे में बताया है कि तिवारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने डीईओ को पत्र लिखकर तिवारी की जिला मेडिकल बोर्ड से जांच करा कर रिपोर्ट देने को कहा है. ताकि मामले में फैसला लिया जा सके. दोनों मामलों में संयुक्त संचालक ने 16 अगस्त तक डीईओ से रिपोर्ट मांगी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कटकोना के शिक्षक विनोद गुप्ता निलंबित, कुछ दिन पहले संकुल समन्वयक के पद से हटाए गए थे

लखनपुर : सरगुजा जिले का बहुचर्चित स्वीपर भर्ती मामले को लेकर के वर्तमान में शिकायतों का दौर चल रहा है. इसी तरह का एक मामला गुमगराकला गुमगरा खुर्द संकुल क्षेत्र का है.
जहां ग्रामीणों के शिकायत किए जाने के बाद जांच नहीं होने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जहां अधिकारियों के समझाइश के बाद संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता को संकुल समन्वयक के पद से हटाया गया था. अब संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग सरगुजा के द्वारा उस शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना में पदस्थ पद से भी निलंबित कर दिया गया है.
संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग सरगुजा के द्वारा यह कार्रवाई उक्त शिक्षक के सरपंच और ग्रामीणों से बदसलूकी करना विद्यालय में अध्यापन कार्य नहीं करना विद्यालयों में स्वीपर भर्ती में स्वेच्छाचारिता करते हुए अपने हस्ताक्षर से प्रत्याशी का चयन के लिए शासन के नियमों का अवहेलना करने की पुष्टि होने के बाद यह कार्यवाही की गई है.
वर्तमान में उक्त शिक्षक को मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बतौली में नियत किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.
पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र झारिया ने कहा कि इस निलंबन की कार्यवाही होने के लिए क्षेत्र के सभी सरपंच उप सरपंच और ग्रामवासी जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से इस इस कार्यवाही साथ दिया और प्रशासनिक अधिकारियों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb