पांच लाख का कर्ज देकर दस-दस लाख की वसूली, सूदखोरों की प्रताड़ना से त्रस्त परिवार ने की शिकायत, तीन सूदखोर गिरफ्तार

After giving a loan of five lakhs they recovered ten lakhs each the family complained about the harassment by the moneylenders three moneylenders arrested

पांच लाख का कर्ज देकर दस-दस लाख की वसूली, सूदखोरों की प्रताड़ना से त्रस्त परिवार ने की शिकायत, तीन सूदखोर गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : पांच लाख का कर्ज देकर दस-दस लाख रुपये का चेक लेकर सूदखोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल है. मामला कोतवाली थाना का है.
थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक कालोनी जांजगीर निवासी आशीष यादव पिता कृष्ण कुमार यादव से ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिवशंकर राठौर उसके घर आकर उसके पिता कृष्ण कुमार यादव ने दस लाख रुपये उधार लिया है कहकर पैसे की मांग करते थे और धमकाते थे.
जिस पर आशीष ने अपने पिता से पूछा तो उसने बताया कि उतना कर्ज नहीं है वे लोग ज्यादा ब्याज बढ़ाकर बोल रहे हैं. दस-दस लाख का चेक लेकर इकरारनामा करा लिए हैं. वह कई बार उन लोगों को पैसा दे चुका है. उसे ब्याज में कट गया बोलते हैं. पांच लाख के आसपास कर्ज होना बताए थे.
आशीष ने बताया कि उसके दादा-दादी बीमार है चलने में मजबूर हैं. इतने में ओंकर राठौर आशीष को अपने साथ अदालत ले गए और वहां दादा-दादी के बीमार होने की वजह से इलाज के लिए रकम लेना लिखवा कर पांच-पांच लाख रुपये दो चेक में दस्तखत करा लिए और नोटरी करा लिए.
जिसमें एक माह यानि 20 सितंबर तक रकम वापस करने लिखवा लिए और घर को बिक्री करा देने की धमकी देते हैं. आशीष ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. जांच के दौरान आरोपित सुभाष राठौर और ओंकार राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने पिछले एक साल पहले आशीष के पिता कृष्णा कुमार यादव ने पांच-पांच लाख रुपये उधार लिया था और दस-दस लाख रुपये का इकरारनामा कर चेक दिया था.
सुभाष राठौर ने कृष्णा कुमार यादव के द्वारा 50 हजार रुपये फोन पे एकाउन्ट में आना कबुल किया. पुलिस ने धाराशीव, वर्तमान पता दीनदयाल कालोनी एल. आई.जी. 97 जांजगीर निवासी सुभाष राठौर 37 साल, उसके भाई शिवशंकर राठौर 40 साल और चचेरे भाई धाराशीव निवासी ओंकार राठौर 34 साल को बीएनएस की धारा 308 (2), 3(5), 4 कर्जा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल और जांजगीर थाना स्टाफ का सहयोग रहा.
आरोपी 
(01.) सुभाष राठौर उम्र 37 साल निवासी धाराशिव थाना पामगढ हाल मुकाम दीनदयाल कालोनी एल. आई.जी. 97 जांजगीर थाना जांजगीर
(02.) ओंकार राठौर उम्र 34 साल निवासी धाराशिव थाना पामगढ़
(03.) शिवशंकर राठौर उम्र 40 साल निवासी धाराशिव थाना पामगढ हाल मुकाम दीनदयाल कालोनी एल. आई.जी. 97 जांजगीर थाना जांजगीर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb