महिला को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए पड़ोसी की पति ने कर दी पिटाई, बाइक और मोबाईल भी छीना, आहत होकर युवक ने लगा ली फांसी, मिला सुसाइड नोट

The husband of a neighbour who went to drop the woman at the railway station beat her up, snatched her bike and mobile too, the hurt youth hanged himself, suicide note found

महिला को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए पड़ोसी की पति ने कर दी पिटाई, बाइक और मोबाईल भी छीना, आहत होकर युवक ने लगा ली फांसी, मिला सुसाइड नोट

कोरबा : कोरबा जिले में सीएसईबी चौकी अंतर्गत चारपारा कोहड़िया बस्ती में रहने वाले एक 26 साल के युवक शनि पोर्ते ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शनि की खुदकुशी करने की वजह कोई और नहीं बल्की उसका पड़ोसी द्वारका पटेल है. जिसने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बाईक और मोबाईल की लूट कर लिया था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. जिसमें उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की पूरी कहानी लिखी है.
मिली जानकारी के मुताबिक  कोरबा जिले में सीएसईबी चौकी अंतर्गत चारपारा कोहड़िया बस्ती में रहने वाले शनि पोर्ते उम्र 26 साल ने अपने घर पर खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया. दरअसल शनि पोर्ते के पड़ोस में रहने वाली महिला वैष्णवी पटेल उसके साथ स्कूल में पढ़ी है. महिला का पति द्वारका पटेल शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था. इस बात से परेशान होकर महिला ने शनि को रेलवे स्टेशन छोड़ने की गुजारिश की. जिसके बाद शनि उसे लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां महिला के पति ने दोनों को देख लिया और दोनों के साथ मारपीट करते हुए शनि का मोबाईल, बाइक और महिला के जेवरात छीनकर मौके से चला गया. शनि ने महिला को सीतामणी में रहने वाले उसके परिजनों के यहां छोड़ा और घर आ गया. रात में खाना खाने के बाद गुरुवार की सुबह फांसी के फंदे पर झूल गया.
खुदकुशी करने से पहले शनि ने एक सुसाईट नोट छोड़ा है. जिसमें उसने द्वारका पटेल की वजह से खुदकुशी करने की बातों का जिक्र किया है. इतना ही नहीं उसने द्वारका के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. साथ ही कलेक्टर से महिला की आर्थिक मदद करने के साथ ही नारी निकेतन में छोड़ देने की गुजारिश की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI