स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़ शिक्षक और चपरासी का शराब पीते और चखना खाते वीडियो वायरल

Video of teacher and peon drinking and tasting liquor while leaving teaching children in Swami Atmanand Government School goes viral

स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़ शिक्षक और चपरासी का शराब पीते और चखना खाते वीडियो वायरल

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के नगर पंचायत शिवरीनारायण से एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल के एक शिक्षक और चपरासी का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक हरिश्चंद्र देवांगन और चपरासी रोहित केसरवानी को उनकी ड्यूटी के दौरान तुस्मा की शराब दुकान में शराब पीते हुए देखा गया. यह घटना तब सामने आई जब किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिससे यह मामला सामने आया.

इस घटना ने स्कूल के अनुशासन और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.
जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज ने वीडियो को देखकर मामले को संज्ञान में लिया है फोन के जरिए स्कूल प्राचार्य को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
YouTube का वीडियो