सब्जी व्यापारी के हमलावारों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज होकर लगाई इंसाफ की गुहार, आरोपियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप
Angered by the lack of arrest of the attackers of the vegetable trader he pleaded for justice and accused him of giving protection to the accused
बिलासपुर : एक बार फिर अपने कारनामो से चर्चित और विवादित तत्कालीन सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी सुर्खियों में हैं. सिरगिट्टी पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण और साठगांठ के गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने इंसाफ के लिए बिलासपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों से गुहार लगाई है.
साथ ही थोक सब्जी विक्रता संघ के अध्यक्ष मुकेश अधिजा पर सब्जी व्यापारी के सदस्य ने गंभीर आरोप लगाया है. व्यापारी सदस्य धीरज कुछवाहा ने अध्यक्ष पर तुगलकी फरमान जारी करने का भी आरोप लगाते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
सदस्य का आरोप है कि अध्यक्ष के संरक्षण में व्यापारी राम साहू और उसके बेटों ने पीड़ित व्यापारी धीरज कुछवाहा और उनके बेटो के ऊपर जानलेवा हमला किया. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है. इसके अलावा पुलिस से साठगांठ कर पुलिसिया कार्रवाई को भी अध्यक्ष द्वारा प्रभावित किया जा रहा है.
वही अपने ऊपर लगे आरोप को थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष मुकेश अधिजा ने सिरे से खारिज करते हुए उल्टा पीड़ित, पुलिस और डॉक्टरी रिपोर्ट पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उनका कहना है कि धीरज कुछवाहा के द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों को मंडी लाकर व्यापारियों से मारपीट करवाया जाता रहा है. यही उसकी प्रवृत्ति है.
दरअसल तिफरा सब्जी मंडी के व्यवसायी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दो महिना पहले मंडी के ही व्यवसायी राम कुमार साहू व्यापारिक रंजिश के चलते अपने बेटों के साथ उसके और उसके बेटों से मारपीट किया. सिरगिट्टी थाना में रिपोर्ट लिखवाना जाने पर मंडी के अध्यक्ष द्वारा पुलिस को गुमराह कर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने दिया गया.
पीड़ित का आरोप है कि अधिजा अपने पद का दुरुपयोग कर पुलिस से मिलीभगत कर आरोपियों का साथ दे रहे हैं. इसलिए उसकी सुनवाई कही नहीं हो रही है. सभी तरफ से थक हारकर पीड़ित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इंसाफ की गुहार लगाई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



