स्कूल और अस्पताल में लटके मिले ताले, शिक्षक और कर्मचारी नदारद, अफसर बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 19 लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी

Locks found hanging in school and hospital teachers and employees missing officer said - negligence will not be tolerated notice issued to 19 negligent teachers

स्कूल और अस्पताल में लटके मिले ताले, शिक्षक और कर्मचारी नदारद, अफसर बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 19 लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी

बिलासपुर/तखतपुर : बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग का हाल बेहाल है. कहीं डॉक्टर तो कहीं शिक्षक नदारद हैं. स्कूल और अस्पताल में ताले लटक रहे हैं. नौनिहाल के भविष्य और आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. स्कूल में ताला लटकने और गायब रहने के मामले में 19 लापरवाह शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दैजा में ताला लगे होने पर वहां के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों से जवाब मांगा गया है.
बता दें कि तहसीलदार पंकज सिंह ने निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में ताला बंद होना पाया. कई स्कूलों में शिक्षक नदारद मिले. सभी लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. वहीं इस मामले में सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे लापरवाह डॉक्टर और शिक्षक के ऊपर कब कड़ी कार्यवाही होगी.
नोटिस जारी किया गया है : तहसीलदार
इस मामले में तहसीलदार पंकज सिंह ने बताया कि बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण सर के निर्देश के बाद लगातार क्षेत्र में स्कूल और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत दैजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद पाया गया. डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्य कर्मचारी मौके से गायब मिले. इसकी सूचना तखतपुर बीएमओ को देकर सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने कहा गया है.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : बीईओ
बीईओ जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि तखतपुर विकासखंड के सभी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए लिए लगातार क्षेत्र का दौरा कर स्कूलों का जायजा ले रहा हूं, ताकि स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो सके. निरीक्षण के दौरान किसी स्कूल में ताला लटका रहा तो कहीं शिक्षक ही गायब मिले. ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 19 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. वहीं ताला लटक रहे स्कूलों के शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही के साथ उच्च अधिकारियों को आगे की कार्यवाही के लिए प्रतिलिपि भेज दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb