बच्चों के जान से खिलवाड़, मध्यान्ह भोजन के दाल में मिली छिपकली, 23 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में अस्पताल किया में गया दाखिल

Playing with childrens lives lizard found in mid-day meal health of 23 children deteriorated hurriedly admitted to hospital

बच्चों के जान से खिलवाड़, मध्यान्ह भोजन के दाल में मिली छिपकली, 23 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में अस्पताल किया में गया दाखिल

गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित पीपल खुंटा मिडिल स्कूल में 23 बच्चे मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बीमार हो गए. इस घटना की वजह से स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही प्रधान पाठक संतोष जगत ने पालकों से संपर्क किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 108 एंबुलेंस को बुलाया. शाम साढ़े 4 बजे सभी 30 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमलीपदर में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी बीमार बच्चों का इलाज जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में सभी बच्चे मध्यान्ह भोजन करने बैठे थे. इसी दौरान दोबारा खाना परोसते समय दाल में मरी हुई छिपकली मिली. खाने में छिपकली मिलते ही फौरन भोजन खाने से बच्चों को रोका गया. लेकिन तब तक कई बच्चे आधे से ज्यादा खाना खा चुके थे. भोजन के थोड़ी देर बाद ही बहुत से स्कूली छात्रों को उन्हें सिर दर्द, उल्टी और चक्कर जैसी समस्याएं शुरु हो गई. बच्चों की हालत बिगड़ती देख प्रधान पाठक ने सभी छात्रों के परिजनों को खबर दी और बच्चों को इलाज के लिए अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर है.
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) महेश पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb