राजधानी के मरीन ड्राइव में बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटने की कोशिश में चाकू मारकर अंबिकापुर के ड्राइवर की ले ली जान, फैली सनसनी
In the Marine Drive of the capital bike riding robbers stabbed and took the life of an Ambikapur driver while trying to rob his mobile phone sensation spread
रायपुर : राजधानी के मरीन ड्राइव में युवक की हत्या कर दी गई. युवक अंबिकापुर कलेक्टर कार्यालय में ड्राइवर था. तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटने के विवाद में चाकू मारकर अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े की हत्या कर दी. युवक सरकारी काम से अधिकारी को लेकर रायपुर आया था. तीनों अज्ञात बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए. तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 12:30 बजे की है. ईश्वर रजवाड़े का भांजा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ड्राइवर है. वह उससे मिलने गया हुआ था. रात को वह एक्टिवा से मरीन ड्राइव घूमने आया था. इस दौरान एक बाइक में 3 बदमाश आए. मोबाइल लूटने का प्रयास किया. ईश्वर ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने अपने पास रखे चाकू से कई वार कर दिए. पेट, हाथ सहित अन्य जगह में चोट आई. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इलाज के लिए मेकाहारा लेकर गए. जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान में जुटी हुई है. अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. वारदात में अक्सर बदमाश चोरी के गाड़ी का उपयोग करते हैं.
गणेश झांकी के दिन देवेंद्र नगर इलाके में हिस्ट्री शीटर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है और अन्य फरार चल रहे हैं. मरीन ड्राइव के पास कैफे में काम करने वाली युवती की एक तरफा प्रेम में युवक ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह तालाब में कूद गया था. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



