कलेक्टर ने स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, कोचवाय के तीन स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

Collector conducted surprise inspection of school and health center directed to issue show cause notice to three health workers of Coachway

कलेक्टर ने स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, कोचवाय के तीन स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

गरियाबंद : कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्टर अग्रवाल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नहरगांव एवं नागाबुड़ा में जाकर पढ़ाई सुविधाओं तथा छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति, स्कूल परिसर में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय के बारे में जानकारी ली. शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए. और समय पर स्कूल खोलने कहा. उन्होंने सभी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षकों को समय पर हाजिर होकर अध्यापन कार्य करने के लिए निर्देशित किया.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अग्रवाल आज स्कूल में शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को गणित के जोड़ना, घटाना, सामन्य ज्ञान, अंग्रेजी, विज्ञान सहित अन्य विषयों के बारे में सवाल-जवाब किये. इस पर विद्यार्थियों ने अपने परिचय के अलावा अन्य जानकारी अंग्रेजी में लिख सकें इसके लिये भी मार्गदर्शन दिए. कलेक्टर ने विद्यार्थियों से जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम तथा बच्चों को पढ़ लिखकर आगे किस फिल्ड में जाना चाहते हैं. उसकी जानकारी ली. इस पर कुछ बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, शिक्षक, आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा करने की बात कही. इस पर कलेक्टर ने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्कूल के अलावा घर पर भी कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. रोजाना अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए समाचार पत्र-पत्रिकाएं पढ़ने को कहा. साथ ही उन्होंने बच्चों को मोबाईल का सदुपयोग करने और अनावश्यक मोबाईल नहीं देखने की शपथ दिलाई. कलेक्टर ने प्रत्येक कक्षा में बच्चों के ज्ञान के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पाठ्यपुस्तकों के अलावा अन्य व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया. शिक्षकों को पालक सम्पर्क कर विद्यालय में छात्रों की शत प्रतिशत हाजिरी कराने के लिए पहल किये जाने के लिए जागरुक किया गया. कलेक्टर ने बच्चों को सुबह नियमित रुप से कम से कम 10-15 मिनट योग करने के लिए प्रेरित किया.
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचवाय पहुँच कर स्वास्थ्य सुविधाओं का मुआयना किया. उन्होंने केंद्र के ओपीडी कक्ष, दवाई कक्ष, भंडार कक्ष, महिला वार्ड, प्रसूति कक्ष, पंजीयन कक्ष का मुआयना करते हुए परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया.
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों और डॉक्टर की मौजूदगी के बारे में जानकारी लेते हुए महिला मरीजों के लिए डिलीवरी रुम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सभी चिकित्सकों को अपने ड्यूटी समय पर हाजिर होकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के लिए निर्देशित किया.
उपस्थिति पंजी के अवलोकन के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के तीन गैरहाजिर स्वास्थ्य कर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर व्यवस्थित पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा की जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में आए मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान एसडीएम विशाल महाराणा और जनसंपर्क अधिकारी हेमनाथ सिदार मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb