चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद, घर के लोग कर रहे थे नाश्ता, आरोपियों ने आठ लाख के जेवर कर दिया पार
Thieves are in high spirits bike stolen in broad daylight incident captured in CCTV people of the house were having breakfast accused stole jewellery worth eight lakhs
चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर की हरकत
कांकेर : कांकेर शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. और पुलिस इन पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा घटना में दिनदहाड़े नया बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग से एक स्कूटी चोरी हो गई. चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें वह आराम से स्कूटी ले जाते हुए दिखाई दे रहा है.
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है, और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
घर के लोग कर रहे थे नाश्ता, चोरों ने आठ लाख के जेवर कर दिया पार
रायगढ़ : रायगढ़ के लोचन नगर कालोनी के एलआईजी 32 में सेवानिवृत शिक्षक सीताराम देवांगन के मकान से सुबह चोरों ने आठ लाख रुपए के गहने पार कर दिया. घटना आज सुबह दस बजे की बताई जा रही है. घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है.
सुबह करीब 10 बजे सीताराम देवांगन अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ ऊपरी मंजिल पर नाश्ता कर रहे थे. नीचे के मकान का मेन गेट खुला हुआ था. इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर आलमारी में रखे करीबन आठ लाख रुपए के जेवरात और तीन हजार रुपए नकद पार कर दिया.
घटना की खबर पाकर चक्रधरनगर पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
सेवानिवृत शिक्षक का एक बेटा डोंगीपानी स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है. रिटायर्ड शिक्षक प्रथम तल में रहते हैं, जबकि बेटा बहु भू-तल में रहते हैं. बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 से 10 बजे के बीच पूरा परिवार प्रथम तल में बैठ कर नाश्ता कर रहे थे. इस बीच नीचे रहने वाली उनकी बहु प्रथम तल में नाश्ता के लिए गई थी. नाश्ता के बाद वह जब नीचे आई तो कमरा पूरी तरह से बिखरा पड़ा था. वहीं आलमारी भी खुली हुई थी और उसकी में चाबी लटकी हुई थी. अनहोनी की आशंका को लेकर जब वह आलमारी के पास पहुंची और लॉकर खोल कर देखी तो उसमें रखे जेवर नहीं थे.
इस मामले की मिलते ही प्रथम तल में मौजूद घर के सदस्य नीचे आए और वे भी नीचे का नजारा देख कर अवाक रह गए. परिजनों ने इसकी खबर पुलिस को दी. मामले की खबर मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उक्त परिवार ने आलमारी में करीब आठ लाख रुपए का जेवर रखा था. जो नहीं है। इसे अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच किया तो इस बात का खुलासा हुआ कि अज्ञात चोरों के द्वारा आलमारी के लॉकर में रखे जेवर को ही चोरी कर ले गया है. लेकिन लॉकर में ही करीब 3 हजार रुपए नगद थे. शायद इस पर चोर की नजर नहीं पड़ी.
उक्त परिवार नाश्ता नीचे ही करता है. लेकिन घटना वाले दिन पहली मजिल में नाश्ता करने गए थे. अमूमन नाश्ता के लिए ज्यादा समय नहीं लगता. वहीं यह घटना परिजनों के नाश्ता करने की अवधि में ही हुई है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित परिवार की गतिविधियों की जानकारी रखने वाले ने इस घटना को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले को यह भी जानकारी थी कि आलमारी की चाबी कहां पर रहती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
पंजाब से आकर कुरुद में रह रहे है दो युवकों ने दिया बाइक चोरी की घटना का अंजाम, 3 बाइक के साथ धरे गए
धमतरी : 20 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच प्रार्थी विजय कुमार मंडावी साकिन बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद के मोटर सायकिल पैसन प्लस नम्बर CG07 LP 9621 को शिक्षक कॉलोनी कुरुद से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरुद में जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
जिस पर थाना कुरुद द्वारा तत्काल मोटर सायकिल और अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए प्रार्थी और गवाहों का बयान, घटना स्थल का निरीक्षण और तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच के दौरान मुखबिर की खबर के आधार पर मामले के आरोपी गगनदीप, इंद्रजीत सिंह को संदिग्ध हालत में अरिहंत पेट्रोल पंप के पास मिलने पर पकड़ा.
कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी गगनदीप, इंद्रजीत सिंह दोनों मिलकर प्रार्थी मोटर सायकिल पैसन प्लस नम्बर CG07 LP 9621 को शिक्षक कॉलोनी कुरुद से चोरी करना बताया. इसके अलावा भी दोनों आरोपियों ने मिलकर दिनांक 18 अक्टूबर की शाम जियो ऑफिस के सामने एचएफ डिलक्स CG05 AP 8447 और धमतरी घड़ी चौक के पास शाम करीबन 7 बजे पार्किंग में बजाज डिस्कवर CG05 0 4984 चोरी करना बताये.
बयान के आधार पर आरोपी गगनदीप के कब्जे से बजाज डिस्कवर, एक पैसन प्लस मोटर सायकिल और आरोपी इंद्रजीत सिंह से एचएफ डिलक्स जप्त किया गया. इस मामले में दोनों ने एक साथ मिलकर चोरी किए जाने से थाना कुरुद में धारा 303(2), 3(5)एवं धारा 3(5) बीएनएस. के तहत वैधाहिक कार्यवाही की गई.
आरोपियों गगनदीप पिता प्रवीण कुमार उम्र 27 साल साकिन बाडमिक कॉलोनी वार्ड क 7 भठींडा रोड जैतो थाना जैतो जिला फरीदकोट (पंजाब) हालपता राजु नाई का घर पचरी पारा कुरुद और इंद्रजीत सिंह पिता सुकदेव सिंह उम्र 27 साल साकिन रसाल पट्टी वार्ड नमबर 4 जैतो थाना जैतो जिला पालीकोट (पंजाब) हाल पता राजू नाई का घर पचरी पारा कुरुद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपियों से 9 मोटरसाइकिल जब्त
रायगढ़ : बाइक चोरी के गिरोह की गिरफ्तारी में रायगढ़ पुलिस को कामयाबी मिली है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों एवं साइबर सेल को बाइक चोरी के बारे में मुखबीर लगाकर चोर गिरोह की पतासाजी के लिए निर्देशित किया गया था. निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारीगण मुखबीर सक्रिय कर पेट्रोलिंग, ग्रस्त दौरान संदिग्धों की सघन जांच की जा रही थी.
इसी दरमियान 23-24 अक्टूबर की रात गश्त के दौरान कोतरारोड पुलिस द्वारा किरोड़ीमल नगर में दो संदिग्ध व्यक्ति भूपेंद्र शर्मा और पिंटू घोडो उर्फ राहुल अग्रवाल को बिना नंबर हीरो कम्पनी का आई स्मार्ट बाइक के साथ घूमते पकड़ा गया.
संदेही पूर्व में भी बाइक चोरी में शामिल रहे हैं. उनके पास रखे मोटरसाइकिल के बारे में गोल-गोल जवाब देने पर थाना लाया गया. संदेही पिंटू घोडो उर्फ राहुल अग्रवाल ने बताया कि उसने हिरो कम्पनी का आई स्मार्ट बाइक को बीते 16 अक्टूबर को बाबा धाम कोसमनारा के पास से चोरी किया. जिसका नंबर प्लेट निकाल दिया था और उसी बाइक को भूपेंद्र शर्मा के साथ अपने एक और साथी-लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू निवासी महासमुंद (छ.ग.) के पास छोड़ने जा रहे थे.
आरोपियों ने यह भी बताया कि इसके अलावा इन्होंने सीमावर्ती कोरबा, ओडिसा में भी बाइक चोरी किया था. इन चोरी बाइक को लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू के पास छोड़कर आते थे. जिन्हें लक्ष्मण पटेल बेचता था और ये सभी रुपए आपस में बांटते थे. आरोपियों से मिली जानकारी पर साइबर सेल, कोतरारोड़, कोतवाली, चक्रधरनगर थाना स्टाफ की टीम तैयार की गई.
आरोपी भूपेन्द्र शर्मा के मेमोरेंडम पर एक चोरी बाइक पैशन प्रो CG12 AH 7698 बरामद किया गया और आरोपी लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू के घर छापेमारी की गई जिसमें आरोपी के कब्जे से 7 चोरी की बाइक बरामद की गई. आरोपियों से बरामद बाइक आई स्मार्ट CG13 UF 9571 पर थाना कोतरारोड में अपराध क्रमांक 361/2024 धारा 303(2) BNS के तहत जुर्म दर्ज है. इसके अलावा बरामद बाइक CG12 AH 7698 पैशन प्रो के बारे में जिला कोरबा में जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिली. बाकी बाइक के बारे में दीगर जिलों को खबर देकर जानकारी जुटाई जा रही है.
आरोपी भूपेंद्र शर्मा तथा पिंटू घोडो उर्फ राहुल अग्रवाल का आपराधिक रिकार्ड है. इस तरह आरोपियों से बरामद हुए 9 चोरी की बाइक की कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपियों को वाहन चोरी के जुर्म में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
आरोपियों ने बताया कि वे बाइक चोरी के लिए Master Key (चाबी) बना कर रखे हुए हैं. बाइक स्वामी, जब बाइक खड़ी कर जाता तो एक आरोपी बाइक स्वामी के पीछे जाता और उसके नहीं आने पर अपने साथी को इशारा करता और दूर खड़े होकर वाहन स्वामी को वॉच करता था इतने में "मास्टर की" से बाइक हैंडल खोल बाइक को शॉर्ट कर बाइक चोरी कर ले जाते थे.
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व डीएसपी अखिलेश कौशिक के सतत मार्गदर्शन पर बाइक चोर गिरोह के आरोपियों की गिरफ्तार और चोरी बाइक बरामदगी में नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, मोहन भारद्वाज तथा कोतरारोड़ के उपनिरीक्षक जेबिरियुस एक्वा, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक संदीप कौशिक, राजेश खाण्डे, मुकेश चौबे, प्रवीण काठे, संजय केरकेट्टा एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक धनंजय कश्यप, महेश पंडा, सुरेश सिदार, विकास प्रधान, रविन्द्र गुप्ता, गजेन्द्र प्रधान, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी (कोतवाली), चन्द्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल (थाना चक्रधरनगर), धनेश्वर उरांव, बंशी रात्रे (थाना जूटमिल) की अहम भूमिका रही.
गिरफ्तार आरोपी
(1) भूपेन्द्र शर्मा पिता श्यामबीर शर्मा 54 साल ग्राम खम्हार चौकी जोबी रायगढ़
(2) पिन्टू घोडो उर्फ राहुल अग्रवाल पिता भीमसेन अग्रवाल 36 साल निवासी भदरी चौंक डभरा सक्ती
(3) लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू पिता दशरथ 45 साल निवासी ग्राम नेमरा, जिला महासमुंद (छ.ग.)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



