बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, स्कूल में नन्हे हाथों में किताबों की बजाय पकड़ाई जा रही झाड़ू, बच्चे कर रहे शौचालय की सफाई

Playing with childrens future small hands are holding brooms instead of books in school children are cleaning toilets

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, स्कूल में नन्हे हाथों में किताबों की बजाय पकड़ाई जा रही झाड़ू, बच्चे कर रहे शौचालय की सफाई

जांजगीर चांपा : स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. माता-पिता अपने बच्चों को उसके उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल भेजते हैं वही दूसरे तरफ शा . प्रा. शा. डूडगा के प्रधान पाठक और शिक्षको के द्वारा बच्चों के भविष्य को लेकर अच्छी शिक्षा देने की बजाए वहां बच्चों को झाड़ू पकड़ा कर शौचालय स्कूल परिसर की साफ सफाई से उसकी भविष्य को फोकस कर रहे हैं.
सफाई कर्मी होते हुए भी बच्चों से स्कूल और शौचालय की साफ-सफाई करवाई जा रही है. शिक्षा व्यवस्था लचर है. शिक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है माता-पिता बच्चों का शिक्षा को लेकर चिंतित हो रहे हैं. प्रधान पाठक और शिक्षकों की बड़ी लापरवाही से सैकड़ो बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. जो बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. उन्हें उसे आज शौचालय सफाई करवाया जा रहा है. कलम किताब पकड़ने वाले नन्हे नन्हे बच्चों के हाथों में झाड़ू पकड़ाया और सफाई करवाया जा रहा है.
प्रधान पाठक और शिक्षकों को कई बार जनप्रतिनिधियों और पालको द्वारा समझाईस दी गई है. फिर भी प्रधान पाठक और शिक्षकों की मनमानी और बढ़ते जा रही है. अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे शिक्षकों को फौरन सस्पेंड कर कड़ी कार्यवाही करते है या नहीं!
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb