वोटर लिस्ट में नाम, जोड़ने, हटाने और सुधार के लिए विशेष शिविर आयोजित, 10, 16 एवं 17 नवम्बर को भी मतदान केंद्रों में लगेगा स्पेशल कैंप

Special camp organized for name addition deletion and correction in voter list special camp will be organized in polling centers on 10th 16th and 17th November also

वोटर लिस्ट में नाम, जोड़ने, हटाने और सुधार के लिए विशेष शिविर आयोजित, 10, 16 एवं 17 नवम्बर को भी मतदान केंद्रों में लगेगा स्पेशल कैंप

गरियाबंद : गरियाबंद जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को सहीं करने और पात्र एवं युवा मतदाताओं के पंजीयन के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण - 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत 29 अक्टूबर 2024 को जिला गरियाबंद अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम के 274 मतदान केन्द्रों तथा 55 - बिन्द्रानवागढ़ के 300 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है.
उक्त कार्यक्रम के तहत 28 नवम्बर 2024 तक मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति लिए जाएंगे. इस दौरान मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे. जिनके पास आवेदन जमा किये जा सकते हैं. मतदाता सूची में नाम, जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है.
इसी कड़ी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मतदान केंद्रों में लगाए गए विशेष शिविर में मतदाता सूची से संबंधित नाम जोड़ने और संशोधन का काम किया गया. अभियान के तहत 10, 16 और 17 नवम्बर 2024 को भी सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.      
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 साल पूरी हो रही हो और जिनका नाम पूर्व में मतदाता सूची में शामिल न हो पाया हो. वे सभी संबंधित मतदान केन्द्र में फार्म - 6 जमा कर मतदाता सूची में नाम जरुर जुड़वाएं. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट पर सीधे ऑनलाईन आवेदन भी किया जा सकता है.
सभी मतदाताओं से यह अपील की जाती है कि वे इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम देखें. अगर उसमें कोई सुधार करवाना हो तो जरुरी फॉर्म भरकर संशोधन करवाएं. मतदाता सूची की शुद्धता के लिए मृत और स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी भी अभिहित अधिकारी को देवें और फार्म - 7 भरकर मतदाता सूची से विलोपन करवायें. सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे खुद पहल करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण  कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb