इस बार स्कूलों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्माकालीन में रहेगी 64 दिनों की छुट्टियां!, DPI ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

This time there will be 64 days of holidays in schools during Dussehra Diwali winter and summer DPI sent proposal to the state government

इस बार स्कूलों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्माकालीन में रहेगी 64 दिनों की छुट्टियां!, DPI ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

रायपुर : इस बार दशहरा और दीपावली सहित शीतकालीन और ग्रीष्माकालीन छुट्टी मिलाकर कुल 64 दिन स्कूल बंद रहेंगे. डीपीआई की तरफ से  शिक्षा विभाग को 64 दिन की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा गया है. अब राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर फैसला लेगी.
छत्तीसगढ़ स्कूल छुट्टी लिस्ट
प्रस्ताव के मुताबिक दशहरा में 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिन की छुट्टी,.
दीपावली पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिन की छुट्टी,
शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी और
ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्ताव भेजा गया है.
कुल 64 दिन की छुट्टी
छत्तीसगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 में से 15 जून तक कुल 40 दोनों का प्रस्ताव है इस प्रकार शिक्षा सत्र में 2024-25 में कुल 64 दिन की छुट्टी गिना जा सकता है दशहरा, दीपावली और शीतकालीन, गर्मी छुट्टी अवकाशों को मिलाकर.
छत्तीसगढ़ में 2024 में दशहरा की छुट्टी कब से
सबसे पहले बात करते हैं छत्तीसगढ़ में दशहरा की छुट्टियां कब से शुरू होगी और कितने दिन की मिलेगी स्कूलों में तो प्रस्ताव के मुताबिक दशहरा में 6 दिन की छुट्टी निर्धारित की गई है जो की 7 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहेगी.
सीजी में 2024 में दीपावली की छुट्टी कब से शुरू होगी?
चलिए बात करते हैं आप दीपावली पर छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को कितने दिन का छुट्टी मिलेगा तो इस साल दीपावली का छुट्टी 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा जो कि कल 6 दिन की छुट्टी के अंतर्गत आता है. अभी सिर्फ यह डीपीई द्वारा जारी किया गया प्रस्ताव है. जो की शिक्षा विभाग को भेजा गया है.
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश कब से होगा.
आपको बता दें छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को इस बार शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर कल 6 दिन का मिलने वाला है. जो कि आप लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र में देख सकते हैं. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb