दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर मांगा पैसा, नहीं देने पर की मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को फौरन किया गिरफ्तार, बाइक और पैसे बरामद
Kidnapped young man in broad daylight demanded money beat him up when he did not give police immediately arrested two accused bike and money recovered
बिलासपुर/तारबाहर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र से फिर दिनदहाड़े मनेन्द्रगढ़ के एक युवक को अपहरण कर उससे मारपीट करने और उसके घर वालों को एक्सीडेंट की झूठी खबर देकर ऑनलाइन रकम मंगाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ निवासी मनोज कुमार 11 नवम्बर 2024 को सामान लेने के लिये अपने गांव छिपछिपी गया था. मनेंद्रगढ से बिलासपुर के लिये ट्रेन बैठा और 14 नवम्बर 2024 को सुबह 2.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उतरा. इसके बाद वह पैदल सिरगिट्टी जा रहा था. तभी बंगला यार्ड के पास पीछे से दो लड़के आए और इसे रुकने के लिए कहा. लेकिन वह नहीं रुका तो पीछे से आ रहे दोनो लड़कों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया.
इसके बाद उसे जबरदस्ती अपनी मो.सा. स्प्लेंडर नम्बर CG10 BR 6095 में बैठाकर फदहाखार सिरगिट्टी ले गए. यहां पर दोनों ने उससे नशा करने और गाड़ी खरीदने के लिए पैसे की मांग करने लगे. नहीं देने पर मारपीट करते हुए घर में फोन लगाकर एक्सीडेंट हो गया है गाड़ी बनवाना है पैसा भेजो कहकर फोन लगवाया. बातचीत करते हुए एक दुसरे का नाम निशांत नायडू और करण साहू बोल रहे थे. लेकिन इंदू चौक के पास वह मौका पाकर भाग गया और अपने घर वालों को घटना की खबर दी.
पीड़ित के रिपोर्ट पर धाना तारबाहर में जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी खबर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई. उनके द्वारा फौरन आरोपियों की धरपकड़ कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया.
इसके बाद थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए मौके की तरफ रवाना हुई और निशांत नायडू, करन साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियो से घटना मे इस्तेमाल मोटर सायकल, डंडा व पैसा अलग-अलग जप्त किया गया. आरोपियो को धारा- 140, 119, 115, (2), 3(5) BNS गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
नाम आरोपी
1- निशांत नायडू उर्फ बाबा पिता स्व सुशील नायडू उम्र 24 साल पता पानी टंकी के पास आदर्श नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
2- करन साहू, उर्फ छोटू पिता संत कुमार साहू उम्र 22 साल साकिन कुंदरापारा मिलन चौक तिफरा सिरगिट्टी बिलासपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



