बेजुबान के साथ बर्बरता, युवक ने बंदर को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो भड़का हिंदू समाज, क्षेत्र में आक्रोश का माहौल, उठी कड़ी कार्रवाई की मांग
Cruelty to the voiceless youth beats monkey mercilessly Hindu society gets enraged when video goes viral atmosphere of anger in the area demand for strict action raised
बिलासपुर/सीपत : बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नशे में धुत एक युवक बंदर पर बर्बरता से हमला करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो क्रूरता से इतना दर्द भरा है कि इसे दिखाया भी नहीं जा सकता है., क्योंकि वह आपको विचलित कर सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित लोग थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
मिली जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर 2024 को नवागांव में मनोज यादव के आवास पारा में स्थित घर के बाड़ी में एक बंदर सब्जियों को खाने लगा. मनोज यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने बंदर को भगाने के लिए पत्थर का उपयोग किया. पत्थर बंदर के शरीर पर लग गया. जिससे वह घायल हो गया और नीचे गिर गया. जब परिवार के लोग घायल बंदर को पानी पिलाने लगे. तभी गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा, जो शराब के नशे में धुत था. वहां आ पहुंचा.
सनत विश्वकर्मा ने शराब के नशे में बंदर पर डंडे और पत्थरों से हमला शुरु कर दिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सनत विश्वकर्मा बंदर को बेरहमी से पीट रहा है. आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की. लेकिन वह नहीं रुका और लगातार बंदर पर वार करता रहा. इस हमले में बंदर बुरी तरह घायल हो गया.
इसके बाद उसे इलाज के लिए पशु विभाग की टीम ने संभाला और उसे इंजेक्शन देने के बाद कानन पेंडारी में इलाज के लिए भेज दिया गया. उसका इलाज जारी है.
वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया.
सर्व हिंदू समाज के लोग रविवार शाम को सीपत थाना पहुंचे और आरोपी सनत विश्वकर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने इस कृत्य को न केवल अमानवीय बल्कि हिंदू आस्थाओं पर भी चोट के समान बताया. इस तरह का व्यवहार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है.
सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की टीम भी जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



