राहुल गांधी के खिलाफ मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दिए अमर्यादित बयान के विरोध में प्रदर्शन, पुतला जलाते-जलाते अपना पायजामा जला बैठे कांग्रेस नेता

Protest against the indecent statement given by Minister Ravneet Singh Bittu against Rahul Gandhi Congress leaders burnt their pajamas while burning the effigy

राहुल गांधी के खिलाफ मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दिए अमर्यादित बयान के विरोध में प्रदर्शन, पुतला जलाते-जलाते अपना पायजामा जला बैठे कांग्रेस नेता

गोरेला पेंड्रा : पेंड्रा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव पुतला जलाते-जलाते अपना पायजामा भी जला बैठे. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. पुलिस और मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं की तत्परता से आग को फौरन बुझा लिया गया. जिससे एक गंभीर हादसा टल गया.
मिली जानकारी के मुताबिक  पेंड्रा के दुर्गा चौक में कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा दिए गए अमर्यादित बयानों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. उसी समय पुतला दहन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोकने की कोशिश की. इसी बीच आग फैल गई और जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव आग की चपेट में आ गए.
मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया. घायल उत्तम वासुदेव को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन को रोक दिया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए अमर्यादित बयानों की कड़ी निंदा करते हैं और इस तरह के बयानबाजी के खिलाफ वे अपना विरोध जारी रखेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb