शिक्षिका ने कार्रवाई का डर दिखाकर वसूली के लिए धमकी देने का लगाया आरोप, मंत्रालय के नाम पर आया फोन, थाने में शिकायत दर्ज
Teacher accused of threatening to extort money by showing the rate of action call received in the name of Ministry complaint lodged in police station
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला बरेली कन्या स्कूल की एक शिक्षिका ने कार्रवाई के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है. शिक्षिका का सोते हुए वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद अज्ञात नंबरों से उन्हें धमकी भरे कॉल आने लगे. आरोप है कि मंत्रालय के नाम पर इन कॉल्स के जरिए उन्हें ₹25,000 की वसूली करने की मांग की गई.
शिक्षिका के मुताबिक कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें सस्पेंड और बर्खास्त कर दिया जाएगा. यह धमकी मिलते ही शिक्षिका ने सीपत थाना में मामला दर्ज कराया.
वायरल वीडियो के बाद प्रधान पाठक के पास भी धमकी भरे कॉल्स आए थे. जिसमें कार्रवाई के नाम पर पैसे की मांग की गई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. यह घटना सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ वसूली और धमकी की एक और बडी मिसाल बनकर सामने आई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



