सहकारिता विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे किसान, नाम सुधारवाने भटक रहे किसानों ने उप मुख्यमंत्री लगाई इंसाफ की गुहार
Farmers are bearing the brunt of the negligence of the cooperative department farmers wandering to get their names corrected appealed to the Deputy Chief Minister for justice
धमतरी : धमतरी जिला के नगरी ब्लॉक के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा के अधीनस्थ ठेन्ही के किसानों को धान बेचने के लिए उपार्जन केंद्र के नाम सुधारवाने दर-दर भटकना पढ़ रहा है. दरअसल ग्राम ठेनही के 9 किसानों को धान बेचने के लिए 20 किलोमीटर दूर रिसगांव या तो सांकरा जाना पड़ता है. कर्मचारियों की गलती का खामियाजा किसान आज तक भुगत रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ठेनही के किसानों को 3 कि मी.के दूरी पर स्थित उपमंडी बेलर बाहरा को छोड़ कर 20 की.मी. की दूरी तय करना पड़ता है. ग्रामीणों ने पिछले दो साल से इसे सुधार करने अधिकारियों के पास आवेदन निवेदन कर थक चुके हैं.
इसके बाद पिछले दिनों 10 दिवसीय धरना प्रदर्शन तुमड़ी बहार मे किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित किसानो के द्वारा किया गया. इसके बाद भी सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों की मांग को अनदेखी किया जा रहा है.
जब की इसके बारेमें ज़िला अधिकारी को अवगत कराया गया था. इसके बाद कलेक्टर जनदर्शन धमतरी में भी ज्ञापन के जरिए अवगत कराया गया था. लेकिन आज तक किसान की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.
जनदर्शन में सुनवाई नहीं होने के बाद किसानों ने 200 कि मी सफर कर राज्य के उप मुख्य मंत्री अरुण साव तक गुहार लगाने पहुंचे किसानो ने साव से मिलकर सभी समस्या से अवगत कराया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की मांग किया गया, जिस पर उपमुख्यमंत्री के द्वारा जल्द से जल्द निराकरन करने का अस्वासन दिया है.
इस दौरान सिरधन सोम सचिव किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा डीके यादव मिडिया प्रभारी किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा और नौ किसान जितेन्द्र बोरझा, हेमलाल ओटी, मिथलेश बोरझा, फरसु राम नेताम, छबिलाल सोम, पूनऊ राम नेताम, चैतू राम सोनवानी, शंकर सोनवानी, राजेंद्र सोम किसान मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



