कोटवार का बेरहमी से कत्ल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह, हथियार बरामद
Police arrested the accused who brutally murdered Kotwar old rivalry became the reason for murder weapon recovered
कोरबा/पसान : पुलिस की सक्रियता से पसान थाना क्षेत्र के लैंगी में हुए कोटवार की बेरहमी से हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने जीपीएम जिला से गिरफ्तार कर मामले में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त 2024 को प्रार्थी संतोषदास पिता रामदास उम्र 35 साल साकिन लैंगी थाना पसान जिला कोरबा थाना में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराइ थी कि 30 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे इसके पिताजी रामदास अपने पुराने घर लैंगी गये हुए थे. जहां से वापस आते समय रात 8 बजे इसके पिताजी रामदास बडका टोला रोड बरगद पेड़ के पास तालाब के बगल लैंगी पास बीच रोड में मोटर सायकल सहित मृत अवस्था मे गिरे पड़े थे.
इस रिपोर्ट पर थाना पसान मे मर्ग क. 76/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया. शव पंचनामा कार्यवाही बाद शव को पीएम के लिए सीएचसी पोडी उपरोडा भेजा गया. डॉक्टर द्वारा शार्ट पी एम रिपोर्ट में होमोसायडल होना लेख किया गया.
इस मामले में अप.क. 120/2024 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर मामला जांच कार्यवाही में लिया गया. प्रार्थी और गवाहो के बयान मे संदेही रामकुमार काशीपुरी पिता अमृतलाल काशीपुरी उम्र 37 साल साकिन मोहनपुर थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.) के उपर शक जाहिर किया गया.
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्शन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज ठाकुर के नेतृत्व मे फौरन कार्यवाही करते हुए इस मामले के आरोपी रामकुमार काशीपुरी अपने स्थायी निवास कुडकई में घूमते मिला. जिसे हिरासत मे लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर कत्ल करना अपने बयान में कबुल कर वारदात में इस्तेमाल लोहे के चाकू को घटनास्थल के पास तालाब की मेड में फेकना बताया जिसे बरामद किया गया.
इस मामले के आरोपी रामकुमार काशीपुरी पिता अमृतलाल काशीपुरी उम्र 37 साल साकिन मोहनपुर थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.) को 1 सितम्बर 2024 के 12:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर कटघोरा उपजेल भेजा गया.
इस कार्यवाही मे थाना पसान प्रभारी उप. निरी. श्रवण विश्वकर्मा, सउनि बलीराम निराला, प्र.आर. अजय तिर्की, आर. विकास जांगडे, आर. डोमन मधुकर, सायबर टीम प्र.आर. राजेश कंवर, प्र. आर. गुनाराम सिन्हा, आर. प्रशांत सिंह की भूमिका सराहनीय रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



